मंगलवार , 27 मई 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
!! अमावस्या – शनि जयंती!!
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

1 पीएम का गुजरात दौरा: महात्मा मंदिर के कार्यक्रम में होंगे शामिल, 5536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात।
2 भुज में मोदी बोले-भारत पर आंख उठाई तो बख्शेंगे नहीं, पाकिस्तान को चेतावनी- सुख-चैन से जियो, अपनी रोटी खाओ, वर्ना मेरी गोली तो है ही।
3 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के लोगों को यह समझना चाहिए कि उनकी सरकार और सेना अपने फायदे के लिए आतंकवाद का समर्थन कर रही हैं, इसलिए उन्हें इस खतरे को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए, जो उनके जीवन को बर्बाद कर रहा है।
4 गत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार की सैन्य प्रतिक्रिया के रूप में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गुजरात की अपनी पहली यात्रा पर आए मोदी ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान के लोग शांति का रास्ता नहीं चुनते हैं, तो उन्हें भारतीय सेना की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
5 प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के 11 साल पूरे करने वाले मोदी ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को सोचना चाहिए कि उनका देश कहां खड़ा है,पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को आतंकवाद को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए।
6 शाह बोले- गोली का जवाब गोले से मिलेगा, पाकिस्तान भूला कि भारत में 11 साल से मोदी सरकार।

pop ronak

7 महाराष्ट्र – नांदेड़ -अमित शाह ने शिवसेना उद्धव गुट द्वारा विदेश भेजे गए प्रतिनिधिमंडल पर की गई बारात वाली प्रतिक्रिया को लेकर निशाना साधा है, गृहमंत्री ने शिवसेना के पूर्व प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि आज अगर वह होते तो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगा देते, उद्धव की शिवसेना को पता नहीं क्या दिक्कत है।
8 अमित शाह ने कहा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से न केवल पाकिस्तान बल्कि पूरे विश्व को एक शक्तिशाली संदेश दिया है कि भारत अपने सशस्त्र बलों, नागरिकों या सीमाओं पर किसी भी तरह का कोई भी खतरा बर्दाश्त नहीं करेगा, अगर कोई हमारी सीमाओं के अंदर आने का प्रयास करता है या हमारे नागरिकों को नुक़सान पहुंचाने का प्रयास करता है तो ऐसे अपराधियों को कड़ा परिणाम भुगतना होगा।
9 उपराष्ट्रपति बोले- ऑपरेशन सिंदूर का लोहा दुनिया ने माना, एमपी में कहा-जिनको चोट लगी है, प्रमाण उन्होंने दिया; पीएम मोदी का फैसला लौह पुरुष जैसा।
10 पीएम मोदी के ग्यारह साल: कांग्रेस ने बताया ‘अघोषित आपातकाल’, बीजेपी ने कहा– अमृतकाल।
11 मणिपुर में हालात अब भी चिंताजनक हैं। विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे और अब विपक्ष ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोल दिया है। कांग्रेस ने मांग की है कि गृह मंत्री अमित शाह को नाकामी की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
12 अमेरिकी मध्यस्थता का कोई सवाल ही नहीं- संसदीय समिति के सामने एस जयशंकर की दो टूक। ​विदेश मंत्री ने बैठक के दौरान सांसदों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने और अमेरिकी ‘हस्तक्षेप’ के बारे में पूछे गए कई सवालों के जवाब में बताया कि डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को सूचित किया था कि अगर वे गोलीबारी करेंगे, तो भारत जवाबी गोलीबारी करेगा।
13 घबराएं नहीं, कोरोना अधिकांश मामलों में सामान्य फ्लू जैसा दिखा रहा असर; संक्रमण में उछाल पर विशेषज्ञ।

14 पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजी, दिल्ली में CRPF जवान गिरफ्तार, NIA बोला- आरोपी को पाकिस्तानी अधिकारियों से डिटेल के बदले पैसे मिले।
15 नीति आयोग के सदस्य बोले–भारत चौथी बड़ी इकोनॉमी नहीं बना, साल के अंत तक बन सकता है; CEO ने कहा था- मुकाम हासिल किया।
16 भारत के साथ मजबूती से खड़ा हुआ मालदीव, मंत्री बोले- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा सपोर्ट।
17 पानी को तरसे तो घुटनों पर आए शहबाज शरीफ! ईरान पहुंचकर बोले- भारत से बातचीत के लिए तैयार है PAK
18 पंचकूला में बुराड़ी जैसा कांड, एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में खाया जहर, सभी की मौत।
19 देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को मानसून ने जोरदार तरीके से दस्तक दी। भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं, जबकि महानगर के कई इलाकों में जलभराव की खबरें आई हैं।
20 पंजाब किंग्स ने खत्म किया 11 साल लंबा वनवास, चैंपियन बनने के करीब पहुंची श्रेयस अय्यर की टीम, मुंबई हारा।
21 दाहोद में PM बोले- सिंदूर मिटाने वाले का मिटना तय, आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी; हमने उनके ठिकाने मिट्टी में मिला दिए।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 ‘मोदी ने वही किया, जो देश ने जिम्मेदारी दी…’ गुजरात में पीएम बोले- पहलगाम की तस्वीरें देख मेरा खून खौल गया था।
23 PM मोदी के रोड-शो में पहुंचा कर्नल सोफिया का परिवार, बहन शायना बोलीं- PM ने महिलाओं को आगे बढ़ाया, वे आज गर्व महसूस कर रहीं।
24 प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड और दाहोद स्टेशनों के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित भी किया।
25 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागपुर में ‘स्वस्ति निवास’ की आधारशिला रखी और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती मिली है। उन्होंने बताया कि अब 60 करोड़ गरीबों को हर साल 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है और देश में 23 एम्स स्वीकृत हो चुके हैं।
26 देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, अब तक मिले 1009 केस, केरल में सबसे अधिक मरीज,कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
27 चीन-पाक के खतरे के बीच भारत फिर बनाएगा माइनस्वीपर जहाज, खर्च होंगे 44000 करोड़ रुपये।

28 इस योजना को अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा। मंजूरी के बाद भारतीय शिपयार्ड्स से जहाज बनाने के लिए टेंडर मांगे जाएंगे। यह फैसला चीन और पाकिस्तान की बढ़ती समुद्री गतिविधियों के बीच भारत की नौसेना को मजबूत करने के लिए लिया गया है।
29 मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि अच्छे दिन का वादा एक डरावना सपना बनकर रह गया है। खरगे ने किसानों, महिलाओं, रोजगार और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
30 स्मृति ईरानी हार के 355 दिन बाद अमेठी पहुंचीं, गंगा में डूबे 3 लोगों के परिवार से मिलीं, बेटी फफककर रोई तो गले लगाया।
31 मुंबई में भारी बारिश, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में पानी भरा, मई में बारिश का पिछले 107 साल का रिकॉर्ड टूटा; पुणे में बादल फटा, घरों में पानी भरा।
32 ट्रम्प बोले- पुतिन पूरी तरह पागल हो गए, यूक्रेन पर हवाई हमले के बाद कहा- मैं उनसे खुश नहीं, बेवजह लोगों की जान ले रहे।
33 आज से ओपन हुआ ‘द लीला’ होटल्स का IPO: 28 मई तक रिटेल निवेशक लगा सकेंगे पैसा, मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने होंगे 14,790 रुपए।
34 सोमवार को सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर 82,176 पर बंद, निफ्टी 25,001 पर पहुंचा, जोमैटो का शेयर 4.55% गिरा; मेटल, IT और ऑटो में ज्यादा खरीदारी।
35 ‘परियों’ की घाटी नीलम वैली को यूं ही नहीं कहते धरती का स्वर्ग, धरोहर आज भी मौजूद है, लेकिन पुत चुकी है कलंक की कालिख।

36 अगर 1947 में दुश्मन को कुचल दिया गया तो पहलगाम नहीं होता…पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर बोला बड़ा हमला।
37 भारी गिरावट के बीच उछल गया अनिल अंबानी का यह शेयर, मुनाफे में आई कंपनी, नहीं है कोई कर्ज।
38 दाने-दाने को मोहताज पर… कभी हेयर ड्रायर देने वाले पाकिस्तानियों ने क्रिकेटर को गिफ्ट किया गोल्डन आईफोन।
39 कार्रवाई कैमरे के सामने हुई, इस बार कोई सबूत नहीं मांगेगा… ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी।
40 बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर ठिकाना, 12 महिलाएं और नोटों के बंडल… 150 पुलिसवालों ने कैसे पकड़ा ‘कैश पेमेंट वाला।
41 पाकिस्‍तान को तेजी से J-35 फाइटर जेट देने जा रहा चीन, ड्रैगन का J-20 पहले से तैनात, दुश्‍मनों के खिलाफ भारत के दो खतरनाक प्‍लान।
42 अनिरुद्धाचार्य ने बताया बिहार का सबसे बड़ा ‘रोग’; मंदिर, फिल्म और लव-जिहाद पर भी खूब बोले।
43 देश में कोरोना से 11 की मौत, 1047 एक्टिव केस:महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5 मौतें, एक हफ्ते में 787 नए मामले सामने आए।
44 सौरव गांगुली के भाई-भाभी डूबने से बचे:पुरी के समुद्र में वाटर स्पोर्ट्स करने गए थे, स्पीडबोट पलटी; लाइफगार्ड ने बचाया।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *