मंगलवार, 29 जुलाई देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण सुदी पंचमी
================
1 पहलगाम हमले के 3 आतंकी ढेर: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि पहलगाम हमले के तीन आतंकी, सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान, ‘ऑपरेशन महादेव’ में मारे गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेना ने उन्हें भागने नहीं दिया और पूरी तस्दीक के बाद ही ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
2 शाह का चिदंबरम पर पलटवार: अमित शाह ने पी. चिदंबरम के बयान को पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट’ देने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास तीनों आतंकियों के पाकिस्तानी होने के सबूत हैं, जिनमें दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी शामिल हैं, और उनके पास से पाकिस्तान में बनी चॉकलेट भी मिली है।
3 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में तीखी बहस: अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला, नेहरू और इंदिरा के फैसलों को ‘ऐतिहासिक भूल’ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आतंकवाद और पाकिस्तान पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।
4 गांधी परिवार पर चीन प्रेम का आरोप: गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार तीन पीढ़ियों से चीन प्रेम में लिप्त रहा है। उन्होंने डोकलाम में राहुल गांधी की चीनी राजदूत से गुप्त मुलाकात और राजीव गांधी फाउंडेशन तथा चीन के बीच समझौते पर सवाल उठाए। नेहरू पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा परिषद की सदस्यता ठुकराकर चीन को खुश किया।
5 प्रियंका गांधी का पलटवार: प्रियंका गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलते हुए भारतीय सैनिकों को नमन किया और कहा कि 1948 से देश की अखंडता की रक्षा में सेना का बड़ा योगदान है। उन्होंने सरकार पर कश्मीर में लोगों को ‘भगवान भरोसे’ छोड़ने का भी आरोप लगाया।
6 टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करने में देरी पर सवाल: प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि टीआरएफ ने कई आतंकी हमले किए, लेकिन उसे 2023 में आतंकी संगठन क्यों घोषित किया गया, और क्या गृह मंत्री ने इसकी जिम्मेदारी ली।
7 ‘भारत के विदेश मंत्री पर भी भरोसा नहीं…’: लोकसभा में अमित शाह विपक्ष पर भड़के और कहा कि विपक्ष को ‘भारत के विदेश मंत्री पर भी भरोसा नहीं’ है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा ढेर: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा एनकाउंटर में मारा गया, वह 26 लोगों की मौत का जिम्मेदार था।
9 भारतीय सेना वहां प्रहार करती है, जहां सबसे ज्यादा दर्द होता है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना वहां प्रहार करती है, जहां सबसे ज्यादा दर्द होता है।
10 जैसे लंका जली थी, वैसे ही आतंकी शिविर जले’: ऑपरेशन सिंदूर पर किरेन रिजिजू ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा लाल रेखा लांघने पर आतंकी शिविर भी जले, जैसे लंका जली थी।
11 वसुंधरा-मोदी मुलाकात, सियासी अटकलें: वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, जबकि राजस्थान सीएम भी दिल्ली में थे। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह मुलाकात उपराष्ट्रपति की रेस से जोड़कर देखी जा रही है, जिससे सियासत तेज हो गई है।
12 डिंपल यादव के अपमान पर एनडीए सांसदों का प्रदर्शन: डिंपल यादव के अपमान पर एनडीए के सांसदों ने संसद में मौलाना रशीदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
13 कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर फिर बहस: 1999 में मुख्यमंत्री पद गंवाने पर मल्लिकार्जुन खरगे का दर्द छलका, जिससे कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है।
14 विधानसभा से पास बिलों को राष्ट्रपति-राज्यपाल की मंजूरी: सुप्रीम कोर्ट में 19 अगस्त से इस बात पर सुनवाई होगी कि विधानसभा से पास बिलों को राष्ट्रपति और राज्यपाल की मंजूरी कब तक मिलनी चाहिए। CJI की बेंच ने केंद्र-राज्य को 12 अगस्त तक पक्ष रखने को कहा है।

pop ronak
kaosa

15 बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: बिहार में SIR पर सुप्रीम कोर्ट में 12 अगस्त को सुनवाई होगी। CJI ने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी निकली तो वे हस्तक्षेप करेंगे। लोकसभा में ललन सिंह ने कहा कि बिहार में SIR कोई मुद्दा नहीं है और विपक्ष नाटक कर रहा है।
16 कैश कांड में फंसे जज वर्मा को SC की फटकार: याचिका दाखिल नहीं होनी थी, सुप्रीम कोर्ट ने कैश कांड में फंसे जज वर्मा को फटकार लगाई।
17 निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द: भारत के ग्रैंड मुफ्ती ने दावा किया कि यमन के सना में हुई बैठक में निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द करने का फैसला लिया गया है।
18 अमेरिका-ईयू ट्रेड डील पर फ्रांस नाराज: अमेरिका-ईयू ट्रेड डील से फ्रांस नाराज है। फ्रेंच पीएम ने कहा कि ट्रम्प सिर्फ ताकत की भाषा समझते हैं और यह डील यूरोप के लिए ‘काला दिन’ है।
19 रूस से तेल आयात पर भारत का रुख: रूस से तेल आयात पर भारत ने कहा कि “हम अर्थव्यवस्था बंद नहीं कर सकते।”
20 थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीजफायर: मलेशियाई पीएम ने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीजफायर की घोषणा की है।
21 सनकी किंग की बहन ने द. कोरिया का शांति प्रस्ताव ठुकराया: सनकी किंग की बहन ने दक्षिण कोरिया का शांति प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा कि उनका फोकस सिर्फ रूस पर है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 भारत को ‘प्रलय’ मिसाइल परीक्षण में सफलता: डीआरडीओ ने कहा कि भारत को ‘प्रलय’ मिसाइल के परीक्षण में सफलता मिली है और उसने लक्ष्य पर सटीक हमला किया है।
23 फिंगरप्रिंट के जरिए यूपीआई पेमेंट: जल्द ही यूपीआई पेमेंट के लिए फिंगरप्रिंट की नई सुविधा मिल सकती है, जो अभी पिन के इस्तेमाल पर आधारित है।
24 हिमाचल में बादल फटा, एमपी और राजस्थान में भारी बारिश: हिमाचल में बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया। एमपी में भोपाल समेत 34 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थानके 12 जिलों में स्कूल बंद रहे।
25 शेयर बाजार में सुधार: गिरावट के बाद शेयर बाजार संभला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
26 दिव्या देशमुख बनीं महिला विश्व कप शतरंज विजेता: दिव्या देशमुख महिला विश्व कप शतरंज विजेता बनकर भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बन गई हैं।
27 ‘पाक ने कहा- बस करो, बहुत मारा’: PM मोदी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 9 मई की रात अमेरिका से उन्हें फोन आया था, जिसमें पाकिस्तान द्वारा बड़े हमले की जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है और दुनिया के किसी भी नेता ने सीजफायर के लिए नहीं कहा। PM मोदी ने यह भी दावा किया कि भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान गिड़गिड़ाया और कहा, “बस करो, बहुत मारा।”
28 ‘कांग्रेस मुद्दों के लिए पाक पर निर्भर’: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अपने मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर है और उन्हें वहां के नैरेटिव ढोने पड़ रहे हैं।

29 आपने 30 मिनट में सीजफायर किया’: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने PM मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि “आपने तो 30 मिनट में ही सीजफायर कर लिया, आपमें लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं।”
30 पायलटों को हाथ बांधकर जंग के मैदान में भेजा’: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान, एक अन्य बयान में कहा गया कि “आपने हमारे पायलटों को हाथ बांधकर जंग के मैदान में भेजा, हवाई जहाज गिरे।”
31 ऑपरेशन महादेव’ की शुरुआत खुफिया जानकारी से:
‘ऑपरेशन महादेव’ कैसे शुरू हुआ, इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि सेना को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह अभियान चलाया गया।
32 गृह मंत्री को ‘राजधर्म का पालन’ करना चाहिए: कांग्रेस
अमित शाह पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि गृह मंत्री को राजधर्म का पालन करना चाहिए और अपनी नाकामी स्वीकार करनी चाहिए।
33 ‘ऑपरेशन विजय’ और भारत की बढ़ती डिटेरेंस ताकत:
‘ऑपरेशन विजय’ (कारगिल युद्ध) और भारत की बढ़ती डिटेरेंस ताकत पर भी चर्चा की गई, जो देश की सैन्य क्षमताओं में वृद्धि को दर्शाता है।
34 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मनीष तिवारी की टिप्पणी:
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से बाहर रखे जाने पर मनीष तिवारी ने कहा, ‘भारत की बात…’ जिससे कांग्रेस के भीतर मतभेद उजागर हुए।
35 यूपी में पुलिस पर फिर हमला: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ, जिसमें बदमाशों ने लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा, उनकी वर्दी फाड़ी और गाड़ी भी तोड़ दी।
36 डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना की पिटाई: डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना की नोएडा के एक टीवी स्टूडियो में पिटाई का वीडियो सामने आया है।

37 बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी पर SC का हस्तक्षेप: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर बिहार में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम छूटे तो वे हस्तक्षेप करेंगे।
38 भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ेगी: IMF
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की GDP ग्रोथ पर नया अनुमान जारी किया है, जिसमें भारत की इकोनॉमी के तेजी से बढ़ने की बात कही गई है।
39 किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास जारी: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी है, और “मोदी है तो मुमकिन है।”
40 भाषाई युद्ध के बाद मराठा आरक्षण विवाद: भाषाई युद्ध के बाद अब मराठा आरक्षण का विवाद गहराता दिख रहा है, मनोज जरांगे ने फिर आंदोलन की चेतावनी दी है।
41 राहुल गांधी उठाएंगे 22 अनाथ बच्चों की शिक्षा का खर्च: पाक गोलाबारी में माता-पिता को खोने वाले 22 बच्चों की शिक्षा का खर्च राहुल गांधी उठाएंगे।
42 हाइला! हार्दिक का हमशक्ल: सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के हमशक्ल को देखकर लोग गच्चा खा रहे हैं, असली-नकली पहचानना मुश्किल हो गया है।
43 ‘डॉग बाबू’ के बाद ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र: ‘डॉग बाबू’ के बाद अब ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के नाम से भी आवासीय प्रमाण पत्र बनने का मामला सामने आया है, जिस पर एक एक्ट्रेस का फोटो लगा है।
44 कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा?: जानकारी दी गई है कि अर्जुन प्रताप बाजवा कौन हैं, जिन्हें सारा अली खान डेट कर रही हैं।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *