रविवार, 05 जनवरी देश दुनिया के 44 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष षष्ठी
==============================
1 पीएम मोदी आज ₹12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
2 गडकरी बोले- राजनीति में यूज एंड थ्रो चलता है, नेताओं की वफादारी उस पार्टी से होती है, जो सत्ता में; विचारों का खालीपन बड़ी समस्या।
3 सरकार बोली- HMPV इस मौसम में सामान्य वायरस, सांस से जुड़ी बीमारियों में किसी भी बढ़त से निपटने को तैयार; चीन की स्थित पर कड़ी नजर।
4 ‘बीजेपी माचिस की तीली जिसने मणिपुर को जलाया’, मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना।
5 खनौरी बॉर्डर पर लगा किसानों का जमघट, स्ट्रेचर पर पहुंचे डल्लेवाल बोले- मोर्चा जीतकर रहेंगे।
6 किसान आंदोलन से केंद्र सरकार को हो रहा फायदा, अगली बार दिल्ली को चारों ओर से घेरेंगे: राकेश टिकैत।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सियासी अटकलों पर लगाया विराम, बोले- हम ‘दो बार इधर-उधर हो गए थे गलती हो गई, लेकिन अब ‘नही।
8 मुख्यमंत्री का यह वक्तव्य उस वक्त आया है जब दो दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने यह कहा था कि महागठबंधन में नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला हुआ है।इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चा आरंभ हो गयी थी। मुख्यमंत्री ने जिस समीक्षा बैठक में यह बात कही उसमें भाजपा के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
9 जम्मू-कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवानों का बलिदान, 2 गंभीर; 10 दिन पहले भी हादसे में 5 जवान बलिदान हुए थे।
10 अंतरिक्ष में भेजा गया लोबिया 4 दिन में अंकुरित, स्पेडेक्स मिशन के साथ बीज भेजे थे; ISRO ने तस्वीर जारी की, जल्द आएंगी पत्तियां।
11 प्रयागराज में वाटरड्रोन और सोनार सिस्टम से जल पुलिस लैश, महाकुंभ में चार हजार जल पुलिस के जवान तैनात, लाइफबॉय और एफआरपी स्पीड बोट होगी मददगार।
12 ‘कहते थे सरकारी गाड़ी-बंगला नहीं लेंगे आज 45 करोड़ का शीशमहल…’, केजरीवाल पर अमित शाह का हमला।
13 महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना पर रार! विपक्ष का आरोप- ये योजना सिर्फ वोटों के लिए,वडेट्टीवार ने दावा किया कि जब पिछले साल चुनाव से पहले इस योजना की घोषणा की गई थी, तो सरकार ने लाभार्थियों के लिए मानदंडों में ढील दी थी।

pop ronak
kaosa

14 कांग्रेस नेता ने कहा, ‘महायुति गठबंधन महिलाओं से वोट चाहता था और अब सरकार कह रही है कि लाभार्थियों की जांच की जाएगी। कई लाभार्थियों को सूची से हटा दिया जाएगा। ये गलत है। संबंधित मंत्री ने यह भी कहा कि अन्य सरकारी योजनाओं की महिला लाभार्थियों को लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इससे साफ है कि यह योजना केवल वोट के लिए थी।
15 ठाणे भिवंडी -बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में मची भगदड़, भभूति पाने को बेकाबू हुई भीड़; मंच छोड़ चले गए धीरेंद्र शास्त्री।
16 दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन, जापान की तोमिको ने 116 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, अब ब्राजीली महिला सबसे उम्रदराज बनीं।
17 भारतीय मुल के जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एम्प्लॉई, ₹17,500 करोड़ का सालाना पैकेज मिला, बैटरी बनाने वाली कंपनी क्वांटमस्केप के CEO.
18 लंच तक ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 71/3, जीत के लिए 91 रन चाहिए, प्रसिद्ध को तीन विकेट।
19 आधे भारत ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, 400 फ्लाइट और 200 ट्रेनें देरी से चलीं; दो दिन रहेगा।
20 गांव जितने समृद्ध होंगे, देश उतना विकसित होगा’, ‘ग्रामीण भारत महोत्सव’ को लेकर बोले पीएम मोदी।
21 पीएम बोले- गांव का विकास पहले भी हो सकता था, मोदी का इंतजार क्यों करना पड़ा; जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूजा है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 अजमेर दरगाह में चढ़ाई गई पीएम मोदी की चादर, केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने अमन-चैन की दुआ मांगी, केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा, कहा- देश में अच्छा माहौल चाहते हैं।
23 साइंटिस्ट डॉ. राजगोपाला चिदंबरम का निधन, ​​​​​​​पोखरण परमाणु टेस्ट और न्यूक्लियर वेपंस डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाई।
24 दिल्ली विधानसभा चुनाव- BJP की पहली लिस्ट में 29 कैंडिडेट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा और आतिशी के खिलाफ विधूड़ी चुनाव लड़ेंगे।
25 खनौरी बॉर्डर पर आज महापंचायत: अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल देंगे संदेश; बड़ी संख्या में पहुंचने लगे किसान।
26 बरनाला: किसान महापंचायत में शामिल होने जा रही बस हादसे का शिकार, कई अन्नदाताओं के घायल होने की आशंका।
27 ‘अड़ियल रुख छोड़ जगजीत सिंह डल्लेवाल को मनाएं’, कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा की केंद्र सरकार से मांग।
28 जहरीले कचरे को लेकर पीथमपुर में फिर बवाल, ग्रामीणों ने किया पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले।

29 गैस कांड जहर-पीथमपुर में रामकी फैक्ट्री पर पथराव, गाड़ियों के कांच फोड़े, पुलिस ने तारपुरा गांव में उपद्रवियों को खदेड़ा; एसडीएम बोले-अफवाह से मचा बवाल।
30 पानी के गलत बिल भरने की जरूरत नहीं, हम कर देंगे माफ; चुनाव से पहले केजरीवाल का वादा।
31 महाराष्ट्र: बीड सरपंच हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, दो और फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
32 यात्रीगण कृपया ध्यान दें; घने कोहरे के चलते 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट, रेलवे से शेयर की पूरी लिस्ट।
33 तमिलनाडु में बड़ा हादसा, विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह की मौत, कई घायल।
34 सिडनी टेस्ट में भारत 145 रन से आगे, पंत ने 184 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी बनाई, जडेजा-सुंदर नाबाद; दूसरी पारी में स्कोर 141/6
35  नए साल पर शुरू हुई सर्दी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा ने भी दस्तक दे दी। कोहरे के कारण लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, धुंध के चलते हाईवे समेत अन्य मार्गों पर वाहनो के पहिये की रफ्तार भी थम सी गई है। विमान और ट्रेन के मुसाफिरों पर कोहरे का कहर पड़ रहा है।

36 माइक जॉनसन बने US हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव के स्पीकर, 100 साल में सबसे कम बहुमत से जीता स्पीकर का चुनाव, ट्रम्प ने दी बधाई।
37 गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में 3 लोगों की मौत।
38 यह सोचें कि आपका बच्चा बंधक हो’, हमास के वीडियो पर नेतन्याहू से बोला परिवार
39 PM मोदी ने साहिबाबाद से दिल्ली तक नमो भारत ट्रेन में किया सफर।
40 AUS ने सरेआम किया गावस्कर का अपमान? ट्रॉफी के लिए सिर्फ बॉर्डर को बुलाया।
41 अरविंद केजरीवाल भी हो गए नितिन गडकरी के मुरीद, खुलकर की तारीफ।
42 खाई में बोलेरे गिरने से चार की मौत, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा।
43 JDU के 10 सांसदों को तोड़ रही है भाजपा; संजय राउत का दावा- नीतीश तोड़ेंगे गठबंधन।
44 चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटर में लगी आग, 11 साल की बालिका की मौत
===============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *