शुक्रवार, 03 अक्टूबर देश -दुनिया के 44 मुख्य समाचार



प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज सुदी 11
==================================
1 राहुल गांधी का पूंजीवाद पर वार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय कंपनियाँ साठगांठ वाले पूंजीवाद (Crony Capitalism) से नहीं, बल्कि नवाचार (Innovation) से ही कामयाबी हासिल कर सकती हैं।
2 रक्षा सौदे और चीन पर तंज: भारतीय वायु सेना (IAF) चीफ ने पाकिस्तान के 15 जेट वाले दावे पर तंज कसते हुए कहा, “ये तो बस मनोहर कहानियाँ हैं…”। साथ ही, उन्होंने तेजस फाइटर जेट को शिकार के लिए तैयार रहने का बड़ा ऐलान किया।




3 कर्नाटक गारंटी योजना: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि कर्नाटक में ‘पाँच गारंटी’ योजनाओं से प्रभावशाली और सार्थक बदलाव हुए हैं।



4 पीएम मोदी की खड़गे से बातचीत: प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात कर उनकी सर्जरी के बाद शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
5 राजस्थान कर्मचारियों को तोहफा: दिवाली से पहले राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा की।
6 यूपी में एनकाउंटर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 18 मुकदमों में वांछित 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
7 गिरफ्तार किए गए आयोजक ने मामले की सीबीआई या एनआईए जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
8 असम की एक अदालत ने जुबीन गर्ग के बैंड के दो सदस्यों को पुलिस रिमांड पर भेजा है।
9 बीजेपी ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा खुद जांच की निगरानी कर रहे हैं।
10 लद्दाख हिंसा और वांगचुक: लद्दाख में हुई हिंसा के बाद, शिक्षाविद् सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए उनकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
11 दिल्ली के ‘डर्टी बाबा’ पर नया आरोप: कोर्ट ने ‘डर्टी बाबा’ पर गवाह को धमकाने की धारा भी जोड़ दी है।
12 करूर भगदड़ जांच: मद्रास हाई कोर्ट ने करूर भगदड़ मामले की जांच के लिए SIT (विशेष जांच दल) गठित करने का बड़ा आदेश दिया है, साथ ही TVK कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई है।
13 कफ सिरप पर चेतावनी: केंद्र सरकार ने दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न देने की एडवाइजरी जारी की है। यह चेतावनी 12 बच्चों की मौत के बाद जारी की गई है।
14 ट्रंप की गाजा डेडलाइन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास के खिलाफ कार्रवाई और गाजा समझौते पर सहमत होने के लिए डेडलाइन की घोषणा की।
15 पाकिस्तान ने ट्रंप प्लान को झटका दिया: पाकिस्तान ने ट्रंप के गाजा प्लान को झटका दिया है।
16 भारत-अमेरिका वीज़ा: भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में एच-1बी वीज़ा नौकरियों के लिए अमेरिकी कंपनियों के मुक़ाबले कम वेतन दिया।
17 अंतर्राष्ट्रीय विरोध: अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों का विरोध बढ़ने के कारणों पर विश्लेषण।
18 चीन और उत्तर कोरिया: खबर है कि चीन ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण मुद्दे को चुपचाप ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
19 मुत्ताकी का भारत दौरा: पाकिस्तान की रणनीति को करारा झटका देते हुए मुत्ताकी का ऐतिहासिक भारत दौरा संपन्न हुआ।
20 क्रिकेट टीम चयन: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कल होगा, जिसमें रोहित-कोहली के भविष्य पर चयनकर्ता फैसला करेंगे।
21 विराट और रोहित अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कब-कब खेलेंगे, इसकी तारीखें भी नोट करने को कहा गया है।
22 कांतारा चैप्टर 1 का रिकॉर्ड: फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई 100 करोड़ के करीब पहुँच गई है और इसने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश
23 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल: वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिससे टीम इंडिया को नुकसान हुआ है।
24 खंडवा विसर्जन हादसा: मध्य प्रदेश के खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिरने से हुई 11 जिंदगियों (8 बच्चियों सहित) की मौत के बाद गांव में चूल्हे नहीं जले और हर आँख नम है।
25 आगरा विसर्जन हादसा: आगरा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 युवकों के डूबने के बाद, लापता युवकों की तलाश में सेना को उतारा गया है। गांव में मातम पसरा है, लोग “उनका चेहरा ही दिखा दो भगवान” कहते हुए बिलख रहे हैं।
26 भारत-ईएफटीए समझौता लागू: भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के बीच व्यापार समझौता लागू हो गया है, जिससे 100 अरब डॉलर के निवेश और 10 लाख नौकरियों के अवसर मिलने की उम्मीद है।
27 ननकाना साहिब यात्रा शुरू: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बंद पड़ी ननकाना साहिब यात्रा को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 3000 श्रद्धालु 10 दिन के वीजा के साथ अटारी बॉर्डर से रवाना होंगे।
28 रोड सेफ्टी याचिका: जबलपुर के एक्टिविस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सड़क पर बाईं ओर पैदल चलने की 100 साल पुरानी प्रथा को गलत बताया है।
29 बाबा चैतन्यानंद की सहयोगी गिरफ्तार: बाबा चैतन्यानंद की तीन महिला सहयोगी छात्राओं पर दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार की गईं।
30 संभल में बुलडोजर कार्रवाई: संभल में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए एक मदरसा और मैरिज पैलेस को ध्वस्त कर दिया गया।
31 चुनाव आयोग का बिहार मॉडल: पूरे देश में मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए बिहार मॉडल को अपनाया जाएगा।
32 क्रिकेट अपडेट: IND vs WI टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 121/2 रन बनाए हैं, जिसमें केएल राहुल का अर्धशतक शामिल है। भारत 41 रन पीछे है।
33 पुतिन का बयान: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि ‘मैं PM मोदी को जानता हूं, भारतीय कभी अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
34 ब्रिटेन आतंकी हमला: ब्रिटेन में एक यहूदी धर्मस्थल पर आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हुई। हमलावर सीरियाई मूल का ब्रिटिश नागरिक था।
35 कश्मीर घाटी में बाढ़: बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने घाटी में गहरे जख्म दिए हैं। 4000 घर ध्वस्त, 3000 स्कूल बर्बाद और 2500 किलोमीटर सड़कें गायब हो गई हैं।
36 राहुल गांधी vs भाजपा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा में कायरता है, जो कमजोर को मारते हैं और ताकतवर (जैसे चीन) से डरते हैं। विदेश में लोकतंत्र पर टिप्पणी को लेकर भाजपा ने उन पर ‘देश की छवि खराब करने’ का आरोप लगाते हुए पलटवार किया।
37 रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को चेतावनी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक कहते हुए कहा कि सर क्रीक क्षेत्र में किसी भी हिमाकत का परिणाम इतिहास और भूगोल को बदल देगा।
38 मराठा आरक्षण पर विरोध: मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा नेता पंकजा मुंजे ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि “हमारी थाली से मत छीनिए।”
39 गांधी पर विवादित बयान: गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने महात्मा गांधी के अहिंसा के मार्ग पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना हथियारों के शांति मिलती तो देवी-देवताओं के हाथ में अस्त्र क्यों होते।
40 दशहरा की धूम और बारिश: देशभर में धूमधाम से विजयादशमी मनाई गई। दिल्ली में भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री मोदी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली में दहन किया।
41 भयानक विसर्जन हादसा: मध्य प्रदेश के खंडवा और अन्य क्षेत्रों में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरने से 11 लोगों की मौत हुई, जिनमें 8 बच्चियां शामिल थीं।
42 जेएनयू विवाद: दिल्ली के JNU में रावण के पुतले पर उमर खालिद और शरजील इमाम की फोटो लगाने को लेकर बवाल हुआ।
43 पटना और कोटा में घटना: पटना में रावण दहन से पहले रावण का सिर टूट गया, जबकि राजस्थान के कोटा में दहन के दौरान एक हाथी बेकाबू हो गया।
44 Bihar Cabinet: बिहार चुनाव की अधिसूचना से पहले कैबिनेट की अंतिम बैठक, CM नीतीश ने 129 प्रस्तावों पर लगाई मुहर।
==========================

