गुरुवार , 31 जुलाई देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण सुदी सप्तमी
===============================
1 भारत-अमेरिका संबंधों में खटास: अमेरिका की पाकिस्तान नीति को लेकर भारत में नाराजगी है, जिससे दोनों देशों के संबंधों में दरार की खबरें आ रही हैं। अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिस पर कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता करार दिया है।
2 संसद में अमित शाह का हमला: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘मोदी राज में 75% कम हुआ नॉर्थईस्ट का उग्रवाद और नक्सलवाद’। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीओके कांग्रेस ने गंवाया, बीजेपी वापस लाएगी, सेना को दी गई खुली छूट।’ उन्होंने विपक्षी हंगामे के बीच यह भी कहा, ‘मुझसे निपट लो, क्यों प्रधानमंत्री जी को बुला रहे हो?’ विपक्ष के वॉकआउट पर शाह ने आरोप लगाया कि वे वोटबैंक के चक्कर में आतंकवाद को रोकने के लिए कुछ नहीं कर पाए।
3 पहलगाम हमला और ऑपरेशन महादेव: अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि ‘ऑपरेशन महादेव’ में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।
4 विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान: राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट किया कि ‘सीजफायर पर पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बात नहीं हुई।’
5 टीआरएफ पर वैश्विक प्रतिबंध: भारत को संयुक्त राष्ट्र में बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है, जहाँ द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का नाम आतंकी लिस्ट में शामिल किया गया है। चीन ने भी इस मामले में पाकिस्तान का साथ नहीं दिया।
6 वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि तीन साल की छोटी अवधि में सभी राज्यों को वंदे भारत ट्रेन सेवा से जोड़ दिया गया है, और वर्तमान में देशभर में 144 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। उन्होंने मध्यम और निम्न आय वर्ग के लिए प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि ट्रेनों में 70% डिब्बे जनरल और गैर-एसी श्रेणी के हैं।
7 ‘एक देश-एक चुनाव’ का आर्थिक प्रभाव: इकोनॉमिस्ट एनके सिंह ने जेपीसी के सामने राय रखी कि ‘एक देश-एक चुनाव’ से जीडीपी 1.5% तक बढ़ सकती है, जो ₹4.5 लाख करोड़ के बराबर होगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 नक्सलवाद और आतंकवाद पर नियंत्रण: राज्यसभा में अमित शाह ने दावा किया कि देश में आतंकवाद पनपने के पीछे कांग्रेस की सरकारें जिम्मेदार हैं, और मोदी सरकार ने इस पर लगाम लगाई है।
9 मालदीव और श्रीलंका का बदला रुख: पीएम मोदी के ‘कूटनीतिक जादू’ से प्रभावित होकर मालदीव और श्रीलंका ने भारत विरोधी रुख छोड़ दिया है।
10 अरब देशों का इजराइल को समर्थन: अरब देशों ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए इजराइल का साथ दिया है और हमास से गाजा में सत्ता छोड़ने को कहा है।
11 रूस-यूक्रेन युद्ध: यूक्रेन के ट्रेनिंग कैंप पर रूस का बड़ा अटैक हुआ है, जिसमें 200 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है।
12 भूकंप और सुनामी: 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद रूस और जापान में सुनामी आई है, जिससे हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
13 अल कायदा की लेडी ‘बॉस’ गिरफ्तार: अल कायदा के टेरर मॉड्यूल की लेडी ‘बॉस’ शमा परवीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है, जो कोडरमा की रहने वाली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह 10,000 लोगों में ‘जिहाद का जहर’ घोल रही थी और ‘गजवा-ए-हिंद’ चाहती थी।
14 कमला हैरिस का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी: अमेरिका में 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस ताल ठोक सकती हैं, हालांकि वह कैलिफोर्निया में गवर्नर बनने की रेस से बाहर हो गई हैं।

pop ronak

15 ट्रंप का भारत पर हमला: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘मरी हुई’ बताया और रूस का नाम लेकर जमकर सुनाया। उन्होंने भारत पर 350% तक टैरिफ लगाने का भी दावा किया है। हालांकि, उन्होंने टैरिफ पर समझौते के लिए तैयार होने की बात भी कही।
16 पाकिस्तान का नया सैटेलाइट: पाकिस्तान ने चीन से रिमोट वाला सैटेलाइट लॉन्च किया है, जो सीपीईसी (CPEC) पर आसमान से नजर रखेगा।
17 शहडोल में एक महिला जज ने इस्तीफा दिया है, उन्होंने चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
18 कैश कांड में सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा को फटकार लगाई है, कहा- ‘आपके व्यवहार से भरोसा नहीं होता, जांच कमेटी की प्रक्रिया पर ऐतराज था तो तभी क्यों नहीं आए।’
19 प्राकृतिक आपदाएँ: मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात हैं, दो जिलों में स्कूल बंद हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर में हाईवे बह गया है। उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ पैदल रूट बंद हो गया है।
20 इसरो-नासा का NISAR मिशन लॉन्च: नासा-इसरो का NISAR मिशन श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है। यह सैटेलाइट भूकंप से लेकर ग्लेशियर तक धरती की हर हलचल पर नजर रखेगा।
21 मालगांव ब्लास्ट पर फैसला: एनआईए कोर्ट ने मालेगांव बम धमाका मामले में सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 टीसीएस विवाद: टीसीएस मुकदमेबाजी में फंसी है, और 12,000 कर्मचारियों की छंटनी पर केस दायर किया गया है।
23 वर्ल्ड चैंपियंस लीग 2025 में इंडिया लीजेंड्स ने पाकिस्तान से सेमीफाइनल खेलने से इनकार कर दिया है।
24 आईसीसी रैंकिंग में अभिषेक शर्मा पहली बार नंबर-1 टी-20 बैटर बने हैं, जबकि टेस्ट में ऋषभ पंत सातवें नंबर पर आए हैं। रवींद्र जडेजा लगातार 177 हफ्तों से नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं।
25 भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट आज से शुरू होगा। भारत के जीतने पर सीरीज ड्रॉ होगी। इंग्लैंड की कप्तानी ओली पोप करेंगे, और बारिश खलल डाल सकती है।
26 लॉर्ड्स के बॉल चेंज विवाद में भारत ने आईसीसी से शिकायत की है, आरोप है कि भारत से पक्षपात और इंग्लैंड को विशेष सुविधा दी गई।
27 अमरनाथ यात्रा स्थगित: खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
28 व्यापार और अर्थव्यवस्था: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का मुनाफा पहली तिमाही में 21% घटकर ₹2,161 करोड़ रहा है, जबकि रेवेन्यू 5% बढ़ा।
29 अंतर्राष्ट्रीय अपराध: नेपाल बॉर्डर से 10 करोड़ की 22 किलो चरस बरामद की गई है, जिसे भारत में तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी।

30 अजय देवगन vs रवि किशन नेट वर्थ: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के स्टारडम में भले ही समानता हो, लेकिन उनकी कमाई में जमीन-आसमान का फर्क है।
31 नवोदय विद्यालय में 11वीं में एडमिशन: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश का सुनहरा अवसर है। इच्छुक छात्र 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
32 मंदिर में भगदड़: हरिद्वार और बाराबंकी के बाद लखीमपुर के छोटी काशी मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें एक सिपाही समेत दो महिलाएं घायल हो गईं।
33 ट्रेन में खाने की शिकायतें: रेल मंत्री ने संसद में बताया कि ट्रेनों में खराब खाने की 6,645 शिकायतें मिली हैं, और इस पर जुर्माना भी लगाया गया है।
34 पाकिस्तान की ‘डबल गेम’ पर सफाई: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन और अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर ‘डबल गेम’ के आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने ट्रंप को कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थ बनाने की इच्छा भी व्यक्त की है।
35 पाकिस्तान की मिसाइल टेस्ट फेल: रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान अग्नि-5 की नकल बनाने की कोशिश में मुंह के बल गिरा है, और अबाबील मिसाइल टेस्ट में शहबाज के साइंटिस्ट फेल हो गए हैं।
36 सरकारी नौकरी के नियम बदले: सरकार ने एक ‘खास सरकारी नौकरी’ के लिए नियमों में बदलाव किया है, जिससे अब अनुकंपा नियुक्ति 2 साल पहले मिल सकेगी।

37 शर्मनाक घटना: हमीरपुर में एक बेटे ने नशे के लिए पैसे न देने पर अपनी मां को बंधक बना लिया, जिसे बेटी की मदद से पुलिस ने बचाया।
38 सिंधु जल संधि पर मोदी के बयान के बाद पाकिस्तान के विकल्प: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंधु जल संधि पर दिए बयान के बाद यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान के पास इस संबंध में कौन से चार विकल्प हैं।
39 भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद: अमेरिका द्वारा भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाए जाने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बढ़ गया है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इसे भारत के लिए ‘बुरे दिनों की शुरुआत’ बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ लगाने की वजह बताते हुए भारत पर निशाना साधा है।
40 सऊदी अरब का अहम फ़ैसला: सऊदी अरब ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है, जिसके भारतीयों पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।
41 बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसा: पैग़ंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसा भड़क उठी है।
42 सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता से संबंधित याचिकाओं पर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष इन याचिकाओं पर तीन महीने के भीतर निर्णय लें। यह निर्देश लंबित अयोग्यता मामलों के त्वरित निपटारे को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिया गया है।
43 रूस में भूकंप और सुनामी का ख़तरा: रूस में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद जापान और अमेरिका में सुनामी का ख़तरा मंडरा रहा है। इस संदर्भ में यह समझने का प्रयास किया जा रहा है कि ये जानलेवा लहरें कैसे आती हैं।
44 मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने संबंधी सांविधिक संकल्प आज लोक सभा में पारित हो गया है। यह निर्णय राज्य में जारी मौजूदा स्थिति और प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए लिया गया है।

=========================================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *