मंगलवार , 5 अगस्त देश और दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण सुदी 11
======================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

1 फिलीपींस के राष्ट्रपति की पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता ।
2 ट्रंप की टैरिफ धमकी पर भारत का जवाब: डोनाल्ड ट्रंप की भारत को रूसी तेल से मुनाफा कमाने और टैरिफ में भारी इजाफा करने की धमकी पर भारत ने पलटवार करते हुए कहा है कि आलोचना करने वाले खुद रूस से कारोबार कर रहे हैं। संसद में आंतरिक सुरक्षा को लेकर एक हाई लेवल बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए डोभाल मौजूद रहे। पीएम मोदी ने भी विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की।
3 राष्ट्रीय सुरक्षा: कुलगाम में लगातार चौथे दिन एनकाउंटर जारी है, अब तक 2 आतंकी ढेर और 4 जवान घायल हुए हैं। ‘ऑपरेशन महादेव’ में मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी निकले, बायोमेट्रिक्स और दस्तावेजों से पुष्टि हुई है।
4 जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने की छठी वर्षगांठ पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त और हाई अलर्ट पर है।
5 न्यायपालिका और राजनीति: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को ‘सेना के लोगों के लिए सम्मान’ रखने को लेकर फटकारा है। वहीं, ‘कोई सच्चा भारतीय तो ऐसा नहीं कहेगा’ कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चीन पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी को भी फटकारा।
6 अहम निधन: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पीएम मोदी ने उन्हें ‘आदिवासी और वंचितों को सशक्त बनाने का जुनून’ रखने वाला बताया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का भी 79 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
7 संसदीय सत्र में गतिरोध: बिहार में एसआईआर (SIR) के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा हुआ, जिसके कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

pop ronak

8 लाल किले पर सुरक्षा चूक: स्वतंत्रता दिवस से पहले हुए मॉक ड्रिल के दौरान लाल किला परिसर में डमी बम डिटेक्ट न कर पाने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। स्पेशल टीम आम नागरिक बनकर गई थी।
9 जेएनयू हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने वैक्सीन वैज्ञानिक की सजा पर रोक लगाते हुए कहा है कि देशहित में इनका बाहर रहना जरूरी है। उन्हें पत्नी की आत्महत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था।
10 शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का रांची में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन ने मुखाग्नि दी। राहुल गांधी और खड़गे भी इसमें शामिल हुए।
11 धार्मिक विवाद: शिवसेना नेता निरुपम ने मुंबई में ‘हाउसिंग जिहाद’ जारी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हिंदुओं को हटाकर मुस्लिमों को बसाया जा रहा है, जिससे हिंदू अल्पसंख्यक हो सकते हैं।
12 कमल हासन के सनातन विरोधी बयान पर भाजपा ने बिफरते हुए कहा कि ‘तमिलनाडु में हिंदू भावनाओं का अपमान फैशनेबल हो गया है’।
13 अनिल अंबानी ईडी ऑफिस पहुंचे, 17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में आज पूछताछ होगी।
14 गुरुग्राम में एक आईआईटीयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया, जिनकी डेढ़ महीने पहले सगाई हुई थी।

15 गुरुग्राम में दिल्ली के फाइनेंसर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
16 साबरमती रिवर क्रूज भी बंद होने की कगार पर है, जिसे पीएम मोदी का चौथा फेल प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।
17 मध्य प्रदेश में ‘माटी गणेश-सिद्ध गणेश’ अभियान शुरू हुआ है।
18 पाकिस्तान और भारत: पाकिस्तान को 88 घंटे के भीतर संघर्ष विराम की मांग करनी पड़ी, जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की है।
19 रूस-अमेरिका तनाव: डोनाल्ड ट्रंप को रूसी सांसद ने जवाब दिया है कि उनके पास अमेरिका से ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन हैं।
20 क्रिकेट में रोमांचक जीत: लंदन में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए सिराज और कृष्णा ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली। भारत ने 6 रन से मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर दी है। सिराज 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।
21 भारी बारिश का अलर्ट: उत्तर-पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में अगले तीन-चार दिन भारी वर्षा की संभावना है। उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 उत्तरकाशी में मलबे में रेंगते लोगों का झकझोरने वाला मंजर दिखा।
23 दो वोटर आईडी कार्ड होने पर 1 साल की जेल हो सकती है, घर बैठे रद्द करने का तरीका बताया गया है।
24 डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा पर 250% तक टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिससे शेयरों में हलचल होने की आशंका है।
25 ‘धड़क 2’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता है, कमाई बढ़ाने के लिए मेकर्स ने नया गेम खेला है।
26 बिहार में आवास का आवेदन? एक अजीब मामला सामने आया है, जहाँ डोनाल्ड ट्रंप के बिहार में निवास के लिए आवेदन करने की खबर पर मामला थाने तक पहुंच गया है।
27 ट्रेडिंग पार्टनर पर बयान: ट्रंप ने भारत को “अच्छा ट्रेडिंग पार्टनर नहीं” बताते हुए 24 घंटे में नए टैक्स लगाने की धमकी दी है।
28 पाकिस्तान और ‘डबल गेम’: पाकिस्तान के इशाक डार ने अमेरिका से नजदीकी बढ़ाकर चीन को धोखा देने के आरोपों पर सफाई दी है और कश्मीर पर ट्रंप को मध्यस्थ बनाने की इच्छा जताई है।
29 उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद भारी तबाही मची है। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं, 4 की मौत हो चुकी है, कई घर बह गए हैं और सेना भी बचाव कार्य में जुटी है।

30 मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जहां बादल फटा, वहां क्या जानकारी दी गई थी।
31 सैलाब से मलबा इकट्ठा होकर 300 मीटर की झील बन गई है, जिससे नई आफत पैदा हो गई है।
32 चिनाब ब्रिज से 5 गुना ऊंची एक नई रेल लाइन पर यात्रियों को ऑक्सीजन मॉस्क लगाने पड़ रहे हैं।
33 ट्रेन में खराब खाने की 6,645 शिकायतें मिली हैं, जिस पर रेल मंत्री ने जुर्माने और अन्य जानकारी दी है।
34 न्यायपालिका में तल्खी: सुप्रीम कोर्ट ने एक हाई कोर्ट जज पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें क्रिमनल लॉ की समझ नहीं’ और उन्हें ‘सीनियर जज के साथ ही बैठना चाहिए’।
35 धार्मिक स्थलों पर भगदड़: हरिद्वार और बाराबंकी के बाद अब लखीमपुर के छोटी काशी मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें एक सिपाही समेत दो महिलाएं घायल हुई हैं।
36 बच्चों की डाइट: एक खबर में बताया गया है कि पढ़े-लिखे मां-बाप भी रोजाना बच्चों को एक ऐसी चीज खिलाते हैं, जिसे वे जंक फूड नहीं मानते।

37 शर्मनाक घटना: हमीरपुर में एक बेटे ने नशे के लिए 50 रुपये न देने पर अपनी मां को बंधक बना लिया, जिसे बेटी की मदद से पुलिस ने बचाया।
38 नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर आलोचना की है और उन्हें ‘नासमझ’ बताया है।
39 रक्षा और विज्ञान: पाकिस्तान अग्नि-5 की नकल बनाने में मुंह के बल गिरा है, उनके अबाबील मिसाइल टेस्ट में शहबाज के साइंटिस्ट फेल हो गए हैं।
40 भारत-जापान-अमेरिका: जापान और अमेरिका के बीच एक डील हुई है, जिसे लेकर भारत चौकन्ना है और इसकी एक-एक बात समझने की कोशिश कर रहा है।
41 ‘सैयारा’ की धमाकेदार कमाई: फिल्म ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, जिससे ऐश्वर्या राय की ब्लॉकबस्टर फिल्म पीछे छूट गई है।
42 ‘वॉर 2’ बनी सबसे लंबी YRF स्पाई फिल्म: ‘वॉर 2’ को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दिया है और यह YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे लंबी फिल्म बन गई है।
43 BCCI की सख्ती: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब खिलाड़ियों की आजादी पर बंदिशें लगाने जा रहा है। परिवार पर पाबंदियों के बाद अब खिलाड़ियों की कुछ खास आजादी पर रोक लगाई जाएगी, जिसका बड़ा खुलासा हुआ है।
44 मेडिकल जगत का नया चमत्कार: 30 साल से संरक्षित भ्रूण से हुआ बच्चे का जन्म।
===============

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *