गुरुवार , 7 अगस्त देश दुनिया के 44 प्रमुख समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण शुक्ला 13
=========================
1 भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाकर कुल शुल्क 50% कर दिया है। यह आज से ही लागू होगा और ज्वेलरी, टेक्सटाइल जैसे सेक्टर को ज़्यादा नुकसान हो सकता है, जिससे निर्यात आधा होने की आशंका है। ट्रंप ने कहा, “अब इंडिया को लूटने की हमारी बारी।”
2 भारत ने ट्रंप को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे।
3 कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हिम्मत दिखानी चाहिए और करारा जवाब देना चाहिए।
4 पूर्व ब्रिटिश पीएम ने कहा कि ट्रंप ने भारत को पुतिन के “नरसंहार की कीमत चुकाने” पर मजबूर किया।
5 महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इसे भारत के लिए “सुनहरा मौका” बताया है, बशर्ते वह कारोबारी माहौल को आसान बनाए।
6 राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव चुराने का आरोप लगाया है।
7 राहुल गांधी ने स्क्रीन पर वोटर लिस्ट दिखाकर दावा किया कि महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध नाम हैं, और कर्नाटक में भी फर्जीवाड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, “पूरा सिस्टम उड़ा दिया है, चोरी हो रही है।”
8 राहुल ने वोटर लिस्ट में कई लोगों के पिता के नाम के आगे कुछ न होने, पते शून्य होने, डुप्लीकेट वोटरों की संख्या ज़्यादा होने और 11 हजार संदिग्धों द्वारा तीन बार वोट डालने जैसे आरोप लगाए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

9 राहुल गांधी ने इसे चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत बताया। हालांकि, भाजपा ने राहुल के आरोपों को “धोखा” और “लोकतंत्र के खिलाफ बड़ी साजिश” बताया है।
10 सुप्रीम कोर्ट ने बिहार एसआईआर में 65 लाख से ज़्यादा वोटर्स के नाम हटाए जाने के आरोप पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।
11 संसदीय गतिरोध और महत्वपूर्ण विधेयक: लोकसभा और राज्यसभा भारी हंगामे के बीच कल तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। हंगामे के बावजूद दोनों सदनों से दो अहम विधेयक पारित हुए।
12 धराली त्रासदी अपडेट: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मलबे से 5वां शव निकाला गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। सेना के 11 जवान अभी भी लापता हैं। धराली से 70, हर्षिल से 135 और गंगोत्री से 274 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
13 हिमाचल के शिमला में रामपुर के तकलेच में भी बादल फटा है और किनारे के इलाके खाली करवाए गए हैं।
14 सीआरपीएफ की गाड़ी जम्मू के उधमपुर में 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत और 5 गंभीर रूप से घायल हैं, गाड़ी में 21 जवान सवार थे।
15 राजस्थान में दिव्यांगता के फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। एसओजी की कार्रवाई में 29 में से 24 कर्मचारी नकली साबित हुए हैं।

pop ronak

16 ट्रंप को ब्राजील ने डब्ल्यूटीओ में घसीटा है, उन्हें एक्स्ट्रा टैरिफ पर जवाब देना पड़ेगा।
17 अमेरिका के जॉर्जिया के आर्मी बेस में अंधाधुंध फायरिंग हुई है, जिसमें 5 सैनिकों को गोली लगी है।
18 जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एजी नूरानी, अरुंधति रॉय की पुस्तकों सहित 25 किताबों पर प्रतिबंध लगाया है।
19 असम सरकार 2015 से पहले दर्ज गैर-मुस्लिमों के खिलाफ फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल्स के केस वापस लेगी, सीएए का हवाला दिया है।
20 सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा की कैश कांड में कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है; संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा।
21 इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को गलत आदेश देने के चलते रिटायरमेंट तक आपराधिक मामलों को सुनने से रोका गया है।
22 सुप्रीम कोर्ट ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को लताड़ लगाते हुए कहा कि वह किसी धूर्त की तरह काम नहीं कर सकता, कानून के दायरे में रहे।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 ओडिशा में एक और कॉलेज छात्रा ने आत्मदाह किया है, एक महीने में यह दूसरी घटना है।
24 धर्मस्थल से नर कंकाल बरामद हुआ है, मंत्री ने बताया क्या-क्या मिला, और फोरेंसिक जांच हो रही है।
25 झुंझुनूं में 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या: बदमाश बंदूक लेकर घूमता है और देखते ही फायरिंग करने लगता है।
26 हथिनी विवाद पर वनतारा ने कहा कि शिफ्टिंग कोर्ट के आदेश पर हुई थी और अगर इससे जैन समुदाय या कोल्हापुरवासियों को दुःख पहुंचा है तो वे माफी मांगते हैं।
27 पीएम मोदी का गलवान संघर्ष के बाद पहला चीन दौरा होगा, वे एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे।
28 तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का दूसरा नोटिस, दो दिन में वोटर आईडी जमा करने को कहा गया है।
29 एसवाईएल पर नहीं बनी बात, सुप्रीम कोर्ट जाएगा हरियाणा; पंजाब सीएम की शर्त केंद्र ने नहीं मानी।

30 आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने वीवीआईपी संग गठबंधन किया है और आरजेडी को भी शामिल होने का न्योता दिया है।
31 ‘मराठाओं के स्वर्णिम काल में भी जैसलमेर आजाद था’: पूर्व राजपरिवार के सदस्य बोले- आक्रमण हुए पर कोई जीता नहीं, इतिहास के शुद्धिकरण की आवश्यकता।
32 गुजरात एटीएस का सनसनीखेज खुलासा: शमा परवीन ने असीम मुनीर से की थी भारत में गजवा-ए-हिंद शुरू करने की अपील।
33 आज दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक है, और कल बंगलूरू में बड़ा खुलासा करने का दावा किया गया है।
34 पीएम मोदी और नड्डा एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनेंगे, अहम बैठक में फैसला होगा।
35 बड़ी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार संभला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए।
36 एम्स में फैकल्टी की कमी से 2,500 से अधिक पद खाली हैं, जो चार साल में सबसे ज़्यादा है।

37 मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की है।
38 इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह के खेल पर टिप्पणी की कि वे नंबर-1 गेंदबाज की तरह नहीं खेले और इसकी वजह खोज निकाली।
39 कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर से फायरिंग हुई है, गैंगस्टर ने धमकी दी है।
40 गुजरात में राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक भगवद् गीता अनिवार्य रूप से शामिल की जाएगी।
41 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकार से ‘बांग्लादेशी’ बताकर गिरफ़्तार बंगाली श्रमिकों की याचिका पर जवाब मांगा है।
42 ट्रंप के भारत पर टैरिफ हमले के बीच इजरायल ने भारत का खुलकर समर्थन किया है। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि भारत एशिया में एक मजबूत और भरोसेमंद साझेदार है।
43 राहुल गांधी बोले- 22,779 वोट से पूरा हरियाणा हारे:बोले- 8 सीटों का अंतर, एक विधानसभा में एक लाख वोट बढ़े, 15% तक बढ़ोतरी हुई।
44 पंजाब में 5 साल बाद भाजपा गांवों में करेगी एंट्री:लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में निकालेगी यात्रा; किसान आंदोलन से बनी थी दूरी।

=================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *