रविवार, 7 सितम्बर देश दुनिया की 44 प्रमुख खबरें

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भादवा पूर्णिमा
======================
1 भाजपा सांसदों की कार्यशाला: आज भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का पहला दिन है। इसमें चार सेशन होंगे और पीएम मोदी को सम्मानित किया जाएगा। हालांकि, रात का डिनर कैंसिल कर दिया गया है।
2 जीएसटी सुधारों के लिए पीएम मोदी का सम्मान: जीएसटी में सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जाएगा।
3 वोटर वेरिफिकेशन: चुनाव आयोग पूरे देश में वोटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा। इस संबंध में 10 सितंबर को दिल्ली में एक बैठक होगी।
4 पीएम मोदी और मैक्रों की बातचीत: प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म करने पर चर्चा की।
5 किसानों के हित सर्वोपरि: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि भारतीय किसानों के हित की कीमत पर अमेरिका से कोई कृषि उपज आयात नहीं किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
6 चंद्र ग्रहण: आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है, जो 82 मिनट तक दिखाई देगा। इसे देशभर में ‘ब्लड मून’ के रूप में देखा जा सकेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 लाल किले से चोरी: लाल किला परिसर से एक करोड़ रुपये के हीरे और पन्ने जड़े सोने के कलश चोरी हो गए। यह घटना एक जैन समारोह के दौरान हुई, जिसमें लोकसभा स्पीकर भी शामिल हुए थे।
8 इंदौर के पास पीथमपुर में गैस लीक हादसा, ऑयल कंपनी के 3 कर्मचारियों की मौत।
9 शशिकला पर CBI की जांच: CBI ने खुलासा किया है कि नोटबंदी के दौरान शशिकला ने पुराने नोटों से 450 करोड़ रुपये की चीनी मिल खरीदी थी।
10 आपदा का कहर: उत्तराखंड के नौगांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक पूरा पहाड़ नदी में समा गया।
11 मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में भीषण आग, 1 महिला की मौत, 18 झुलसे।
12 राजस्थान के राजसमंद में हाईवे भी बह गया।
13 केरल में FIR: केरल में 27 RSS स्वयंसेवकों के खिलाफ FIR दर्ज होने पर भाजपा भड़क गई है और अदालत जाने की बात कह रही है।

pop ronak

14 पंजाब में स्कूल खुलेंगे: बाढ़ के कारण बंद हुए पंजाब के सभी स्कूल और कॉलेज मंगलवार से फिर से खुलेंगे।
15 हॉकी टीम बनी चैंपियन: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
16 मुरादाबाद में हत्या: मुरादाबाद में एक हिंदू पार्टी के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
17 इंदौर के पास गैस रिसाव: इंदौर के पास पीथमपुर में एक ऑयल कंपनी में गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई।
18 देवगौड़ा के पोते को जेल में काम: रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व पीएम देवगौड़ा के पोते को बेंगलुरु की अग्रहारा जेल में लाइब्रेरी संभालने का काम मिला है।
19 दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बच्ची के साथ गलत व्यवहार के आरोपी की 12 साल की सजा को बरकरार रखा है। कोर्ट ने कहा कि बच्ची की गवाही ही काफी है, क्योंकि उसका विश्वास डगमगाया नहीं।
20 जापान के पीएम का इस्तीफा: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
21 कोलकाता में जन्मदिन पर 20 साल की लड़की का रेप:दो दोस्तों ने पार्टी करने के बहाने घर पर बुलाया; घटना के बाद हुए फरार

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 खड़गे का सवाल- क्या चुनाव आयोग भाजपा का ऑफिस बना:वोटर फ्रॉड की जानकारी रोकी; कर्नाटक की अलंद सीट पर गड़बड़ी का मामला।
23 बच्चों की मौत पर कलेक्टर-कमिश्नर से भी झूठ बुलवाया:मीडिया पड़ताल में एमवाय के 5 दावे निकले झूठे।
24 इंदौर में नवजात की चार उंगलियां खा गए थे चूहे।
25 जींद के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या:टोकने से गुस्साया अमेरिकी नागरिक; ₹45 लाख खर्च डंकी रूट से गया, इकलौता बेटा था।
26 हजरतबल दरगाह विवाद में 26 लोग पुलिस हिरासत में:अब अनंतनाग का वीडियो वायरल, खिरम दरगाह में बिना अशोक स्तंभ चिह्न वाली शिलापट्ट लगाई।
27 विनेश फोगाट ने बेटे की फोटो इंस्टाग्राम पर डाली:लिखा- भगवान कृष्ण के 2 नामों को जोड़कर नाम रखा; 2 महीने पहले मां बनी कांग्रेस MLA .
28 देश की राजनीति में परिवर्तनकारी मील का पत्थर: राहुल की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा…
29 प्रधानमंत्री मोदी ने समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

30 उत्तरकाशी: नौगांव में बादल फटने से भारी तबाही; बाजार और घरों में घुसा पानी, राहत-बचाव कार्य जारी।
31 जीएसटी कटौती के बाद कीमतें कम नहीं हुईं, तो उद्योग संगठनों की शिकायतों पर विचार करेंगे: सीबीआईसी
32 लाहौर तीन साल से अधिक समय में पहले क्रिकेट टेस्ट की मेजबानी करेगा।
33 पंजाब में बाढ़ के कारण बंद स्कूल, कॉलेज मंगलवार से फिर से खुलेंगे: हरजोत बैंस
34 प्रधानमंत्री मोदी का हड़बड़ी में हो रहा संभावित मणिपुर दौरा राज्य के लोगों का अपमान: कांग्रेस
35 वोट चोरी के आरोप को लेकर राहुल गांधी ने किया हमला तेज, चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधते हुए किया न्यूजलेटर लॉन्च।
36 भारतीय हॉकी टीम ने जीता एशिया कप 2025 का खिताब, फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराया।

37 मां वैष्णो देवी व संगलदान के बीच चलेंगी 2 ट्रेनें, Timing व Stoppage जानने के लिए पढ़ें खबर।
38 पंजाब के कई जिलों में अगले 3 घंटे फिर भारी, तेज बारिश और बिजली गिरने का Alert .
39 Rain Alert : जम्मू-कश्मीर पर आने वाले कुछ दिन रहेंगे भारी, मौसम विभाग ने किया Alert .
40 J&K में फंसे यात्रियों के लिए Railway का बड़ा फैसला, इस Route पर चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें।
41 जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने अपने पद से दिया इस्तीफा दिया ।
42 कार्यशाला में द‍िनभर गुजारने के बाद पीएम मोदी ने सांसदों को द‍िया खास मैसेज।
43 ट्रंप लगाएंगे भारत पर नया टैरिफ? अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट बोले- ‘रूस पर दबाव बनाने के लिए…’ट्रंप से मिले भारत के ‘दूत’ जेसन मिलर, क्‍या टैरिफ संकट का निकलेगा हल?
44 पब्लिसिटी के लिए मत आया करो’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की किसान को फटकार।
=====================

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *