शनिवार 9 अगस्त देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण पूर्णिमा – रक्षाबंधन
====================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

रक्षाबंधन का उल्लास: देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के साथ बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही हैं।

pop ronak

1 नागरिकता त्याग: 2024 में 2 लाख भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी, जो 2020 की तुलना में ढाई गुना अधिक है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में पिछले 5 सालों के आंकड़े पेश किए।
2 राजनयिक वार्ता: प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की और भारत में उनका स्वागत करने की उत्सुकता व्यक्त की। इससे पहले कल एनएसए डोभाल मॉस्को में पुतिन से मिले थे।
3 चुनाव आयोग का नोटिस: चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को फिर नोटिस भेजकर ‘फर्जी’ वोटर आईडी जमा कराने को कहा है।
4 शरद पवार का दावा: महाराष्ट्र चुनाव से पहले दो लोगों ने 160 सीटें जिताने का दावा किया था। शरद पवार ने बताया कि वे इन्हें राहुल गांधी के पास लेकर गए, लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया।
5 जवान शहीद: कुलगाम में 1 अगस्त से जारी ऑपरेशन अखल में आज नौवां दिन है, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए।
6 रक्षाबंधन का मार्मिक पल: मणिपुर से शाजापुर पहुंची शहीद मोहित की पार्थिव देह को बहनों ने बिलखते हुए राखी बांधी। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई।
7 ज्योति मल्होत्रा का इमोशनल पल: पाकिस्तान के लिए जासूसी की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हिसार जेल में अपने पिता से मिलीं और उन्हें राखी बांधकर फूट-फूटकर रोईं। उनके पिता ने बताया कि वह उनके गले लगी थी।

8 तेजस्वी यादव का जवाब: तेजस्वी यादव ने दो वोटर आईडी मामले में चुनाव आयोग को जवाब सौंप दिया है। इस पर राजद ने सवाल उठाया है कि दो EPIC (इलेक्टर फोटो पहचान पत्र) कैसे बने।
9 केंद्र का बयान (धार्मिक हिंसा): केंद्र सरकार ने बताया कि अमेरिका में 5 मंदिरों में तोड़फोड़ हुई है। वहीं, बांग्लादेश में 5 साल में हिंदुओं पर 3582 हमले हुए, और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हिंसा के 334 मामले दर्ज हुए।
10 अमरनाथ यात्रा संपन्न: छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा पहुंच गई है, जिसके साथ ही यात्रा का समापन हो गया। बारिश के चलते 3 अगस्त को इसे रोका गया था। इस साल 4.1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
11 दिल्ली में बारिश और हादसा: दिल्ली में तेज बारिश के कारण एक दीवार ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई। 100 से अधिक फ्लाइट्स लेट हुईं।
12 उत्तराखंड में बादल फटा: हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से चंडीगढ़-मनाली हाईवे फिर से बंद हो गया है।
13 बंगाल की खाड़ी में दबाव: सावधान! बंगाल की खाड़ी में एक दबाव क्षेत्र बन रहा है, जिससे अगले दो दिन जमकर बारिश होने की संभावना है।
14 सोनम रघुवंशी की दादी की मौत: सोनम रघुवंशी की दादी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे अपनी पोती की करतूत से सदमे में थीं।

15 धराली में बाढ़ पर कार्रवाई: धराली में आई बाढ़ को “प्रकृति का बुलडोजर” बताकर मजाक उड़ाने वाले लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया है।
16 PAK प्लेन मार गिराया: ऑपरेशन सिंदूर में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए एक पाकिस्तानी प्लेन को 300 किमी दूर से मार गिराया गया।
17 ट्रंप पर भड़के पूर्व साथी: भारत पर टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले पर उनके पूर्व साथी भड़क गए हैं और कहा है कि अमेरिका को इसके बुरे नतीजे भुगतने होंगे।
18 शाह का बयान: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो भारत में नहीं जन्मा है, वह वोट नहीं डाल सकेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश से आकर लोग बिहार में नौकरियां खा जाते हैं और लालू-कांग्रेस उन्हें बचाना चाहते हैं।
19 गडकरी का दावा: नितिन गडकरी ने दावा किया कि E20-पेट्रोल से किसी गाड़ी में समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को दिक्कत हो रही है, तो ऐसा एक भी उदाहरण पेश करें।
20 मोदी कैबिनेट के फैसले: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी मिलनी जारी रहेगी। असम और त्रिपुरा में 4 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई।
21 रक्षा मंत्रालय का खंडन: रक्षा मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50% टैरिफ के बाद भारत ने अमेरिका से खरीदे जाने वाले नए हथियारों और विमानों की खरीद पर रोक लगा दी है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 सैन्य खरीद: इंडियन आर्मी और एयरफोर्स को 200 नए हल्के हेलिकॉप्टर मिलेंगे, जिनमें सेना को 120 और वायुसेना को 80 हेलिकॉप्टर दिए जाएंगे। पुराने चेतक-चीता हेलिकॉप्टर रिटायर होंगे।
23 पीयूष गोयल का बयान: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर कहा कि समझने वाले समझ गए, जो न समझे वो नासमझ है। उन्होंने कहा कि आज भारत की तरफ दुनिया देख रही है और हमारे साथ काम करना चाहती है। उन्होंने दोहराया कि वैश्विक विकास में भारत का 16% योगदान है, और शेयर बाजार, करेंसी, विदेश मुद्रा भंडार तेजी से बढ़ रहे हैं।
24 व्यापार वार्ता: पीयूष गोयल ने यह भी बताया कि भारत सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि ओमान, यूरोपीय संघ, चिली, पेरू, न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों के साथ व्यापार वार्ता कर रहा है।
25 भागवत का विचार: मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया अर्थव्यवस्था नहीं, बल्कि भारतीय अध्यात्म को महत्व देती है, इसलिए हम विश्वगुरु हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा भी हो जाए तो आश्चर्य नहीं।
26 मन की बात से आय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से इसकी शुरुआत से अब तक कुल 34.13 करोड़ रुपये की आय हुई है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने राज्यसभा को यह जानकारी दी।
27 भारतीय वायुसेना प्रमुख का खुलासा: भारतीय वायुसेना प्रमुख ने खुलासा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 जेट और 1 बड़े विमान को मार गिराया गया।
28 बाराबंकी हादसा: यात्रियों से भरी रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए।

29 दिल्ली-एनसीआर मौसम: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई।
30 चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भूस्खलन से फिर बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों यात्री रात भर फंसे रहे।
31 ट्रंप-पुतिन वार्ता: ट्रंप और पुतिन की वार्ता अलास्का में 15 अगस्त को होगी।
32 स्वदेशी जागरण मंच: स्वदेशी जागरण मंच उदयपुर में कल से विदेशी वस्तुओं की होली जलाएगा, जिसका उद्देश्य ‘स्वावलंबी भारत’ की दिशा में जागरूकता बढ़ाना है।
33 क्रिकेट: भारतीय टीम की करारी हार: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम को करारी हार मिली, जिसमें 8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट में आउट हो गए। सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गई।
34 देवघर मंदिर विवाद: देवघर मंदिर में कथित तौर पर जबरन प्रवेश के आरोप में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
35 दलित किचन्स ऑफ मराठवाड़ा: ‘दलित किचन्स ऑफ मराठवाड़ा’ नामक एक दस्तावेज़ सामने आया है, जो भूख, जाति और भोजन की राजनीति पर प्रकाश डालता है।

36 जम्मू-कश्मीर में आतंकी ऑपरेशन: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चल रहे आतंक विरोधी ऑपरेशन के दौरान दो जवान शहीद हो गए हैं।
37 पंजाब विश्वविद्यालय के हॉस्टल नियम: पंजाब विश्वविद्यालय ने गर्ल्स हॉस्टल से बाहर जाने के लिए अब अभिभावक की अनुमति अनिवार्य कर दी है।
38 भाजपा प्रवक्ता निष्कासित: पार्टी के कुछ प्रवक्ताओं को सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़ के साथ भाजपा के कथित बर्ताव के खिलाफ बोलने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
39 हाईकोर्ट का फ़ैसला: हाईकोर्ट ने एक महिला को उसके पति द्वारा छोड़े जाने के बावजूद ससुराल में रहने के लिए सराहा है और उसे ‘आदर्श पत्नी’ बताया है।
40 नागासाकी की बरसी: नागासाकी पर परमाणु बम गिराए जाने की बरसी मनाई जा रही है, जो युद्ध के खिलाफ मानवता की पुकार को फिर से याद दिलाती है।
41 ओडिशा में बॉक्साइट खनन विवाद: ओडिशा के रायगढ़ में बॉक्साइट खनन को लेकर तनाव के बीच आदिवासी अधिकार कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
42 संस्कृत दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व संस्कृत दिवस पर कहा कि ‘संस्कृत ज्ञान और अभिव्यक्ति का एक शाश्वत स्रोत है’।
43 स्कूल फीस विनियमन: आतिशी ने स्कूल फीस विनियमन विधेयक की आलोचना की और बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग उठाई।
44 काकोरी कांड के 100 साल: काकोरी कांड को पूरे 100 साल हो गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर काकोरी कांड के क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
====================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *