बीकानेर में गौचर-ओरण संरक्षण आंदोलन के लिए 51 वेदपाठी करेंगे रुद्राभिषेक और गौयज्ञ


बीकानेर, 1 दिसंबर । अखिल भारतीय गोवंश गोचर संरक्षक संस्थान बीकानेर एवं गोचर ओरण संरक्षक संघ राजस्थान के तत्वावधान में गोचर-ओरण संरक्षण के लिए मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 को जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष एक विशाल धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 51 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक और गौयज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें हजारों गौभक्त और संत समाज जुटेगा।
श्री सरजूदास महाराज का आह्वान: करुणा वाले जुटें, राजनैतिक लोग दूर रहें
महामंडलेश्वर श्री सरजूदास जी महाराज एवं संत समाज के सान्निध्य में होने वाले इस आंदोलन के प्रमुख श्री सरजूदास जी महाराज ने जन-जन से स्पष्ट शब्दों में आह्वान करते हुए कहा कि “जिसके हृदय में गौमाता के प्रति करुणा हो वह आंदोलन में शामिल हो, राजनैतिक रोटियां सेकने वाले दूर रहें।”



उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल गोचर-ओरण संरक्षण के लिए है, और गोचर-ओरण संरक्षित रहेंगे तभी गौवंश सुरक्षित रहेगा। उन्होंने किसी भी स्वार्थ, पार्टीबाजी या राजनीतिक रोटी सेंकने की सोच वाले व्यक्ति को इस आंदोलन से दूर रहने की अपील की।



कार्यक्रम का विवरण
पं. जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा और ज्योतिषाचार्य पं. राजेन्द्र किराड़ू के आचार्यत्व में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे:
तिथि: 2 दिसंबर 2025 (मंगलवार), स्थल: जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष, रुद्राभिषेक: सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, गोपाल गौयज्ञ व गौआरती: दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक. गौरतलब है कि इस आंदोलन के समर्थन में लगातार तीन दिन तक भिक्षा यात्रा निकालकर जन-जन को पीले चावल बांटे गए थे और इसमें शामिल होने की अपील की गई थी।








