शुक्रवार, 23 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्थी
==============================
1 पोलैंड से PM मोदी का रूस-यूक्रेन को संदेश, आज 10 घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद पहुंचेंगे कीव।
2 ‘ट्रेन फोर्स वन’ से कीव पहुंचेंगे PM मोदी; जेंलेंस्की के साथ युद्ध के समाधान पर करेंगे वार्ता।
3 भारत और यूक्रेन के बीच 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है । रूस से जारी यूक्रेन के युद्ध के बीच पूरी दुनिया की नजरें पीएम के इस दौरे पर हैं।
4 आजतक और सी वोटर ने मिलकर देश का मिजाज नाम से एक सर्वे किया है. सी वोटर के डायरेक्टर यशवंत देशमुख ने कहा कि कांग्रेस के वोट शेयर में इजाफा हुआ है और विधानसभा चुनाव में इसका ग्राफ बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं बीजेपी को झटका लग सकता है।
5 लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है और अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी जैसे नेताओं की पॉपुलरिटी गिरी है जिसका फायदा भी राहुल गांधी को हुआ है।
6 आर्थिक मुद्दे प्रखर रूप से सामने आए हैं, जो बीजेपी के परेशानी पैदा कर सकते हैं. फिर वो चाहे बेरोजगारी का मुद्दा हो या महंगाई का. इकनॉमिक डिस्ट्रेस नंबर-1 प्रॉयरिटी पर है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 क्या हरियाणा में एंटी इनकंबेंसी को मात दे पाएंगे नायब सैनी? सर्वे नहीं दे रहा अच्छा संकेत।
8 केंद्र सरकार ने दवा कंपनियों को दिया झटका, 156 दवाओं पर लगाया प्रतिबंध; कहा- खतरनाक हो सकता है इनका इस्तेमाल।
9 GST दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं जीओएम, 9 सितंबर को होने वाली है मीटिंग।
10 जून में काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि जीओएम की सिफारिश के आधार पर जीएसटी स्लैब में बदलाव पर काउंसिल की आगामी बैठक में विचार किया जाएगा। अभी जीएसटी की पांच दरें हैं। इनमें शून्य, पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत शामिल हैं। इसके अलावा सोने पर तीन प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है।
11 कोलकाता कांड में पूर्व प्रिंसिपल पर कसा शिकंजा, 4 डॉक्टरों समेत होगा पॉलीग्राफ टेस्ट; CBI को मिली इजाजत।
12 ‘न्याय मिलने तक नहीं रुकेगा आंदोलन’, SC की अपील के बाद भी बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल जारी रखने की घोषणा।
13 कोलकाता केस-सुप्रीम’ अपील के बाद फोर्डा ने स्थगित की हड़ताल; रांची में डॉक्टरों ने समाप्त किया आंदोलन।
14 रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में पेश हुआ चढ़ावे और खर्चे का ब्योरा, एक साल में रामलला को मिली 363 करोड़ से ज्यादा की राशि।

pop ronak
kaosa

15 कोई नहीं है टक्कर में। चीन को पीछे छोड़ रूस का सबसे बड़ा तेल खरीदार बना भारत।
16 नीरज चोपड़ा ने दिखाया ‘सिक्स का दम’, डायमंड लीग में पेरिस ओलंपिक का अपना रिकॉर्ड तोड़ा।
17 पोलैंड में बोले पीएम मोदी- हमारे संबंध बेहतर हो रहे हैं, यूक्रेन संघर्ष के दौरान मदद के लिए जताया आभार।
18 समस्या का हल जंग नहीं; पोलैंड की धरती से पीएम मोदी की इजरायल और रूस को नसीहत।
19 जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC में गठबंधन, फारूक अब्दुल्ला ने कहा- सीटों का बंटवारा बाद में होगा; राहुल बोले- हमने मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ा।
20 हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर आज कांग्रेस का प्रदर्शन, सेबी चीफ माधबी बुच के इस्तीफे और अडाणी मामले की JPC जांच की मांग।
21 कोलकाता रेप-मर्डर केस, CBI ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ हुई, सुप्रीम कोर्ट बोला- हमने 30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी; पुलिस की भूमिका पर भी संदेह।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 अनिल अंबानी पर SEBI का एक्शन : फंड के डायवर्जन के लिए 5 साल का बैन, और 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
23 बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट किया रद्द।
24 SC-ST आरक्षण पर विपक्षी दलों के नैरेटिव को ध्वस्त करने के लिए बड़ा कदम उठा सकती है सरकार।
25 उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, मलबे के नीचे दबने से चार लोगों की मौत।
26 RJD से नेताओं का होता ‘मोहभंग’, श्याम रजक के पार्टी छोड़ने से बदलेगा सियासी समीकरण ?
27 राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत के मामले में चार लोगों की जमानत याचिका खारिज।
28 ‘साइंस इज यूनिवर्सल बट टेक्नोलॉजी मस्ट बी लोकल’, प्रधानमंत्री ने वर्षों पहले डायरी में लिखी थी ये अहम बात।
29 मोदी सरकार के दो अभियान में योगदान, अब केंद्रीय गृह सचिव; कौन हैं गोविंद मोहन।
30 हो सकता है मेरी जानकारी निकालने दी गई हो Z+ सुरक्षा, शरद पवार को सता रही चिंता।
31 चंद्रमा पर खनिजों की कैसे हुई खोज? ISRO चीफ ने चंद्रयान-3 की दी नई जानकारी।

32 बदलापुर यौन शोषण केस: हाईकोर्ट बोला- बच्चियों को भी नहीं बख्शा जा रहा, यह कैसी स्थिति; स्कूल प्रशासन पर पॉक्सो में केस दर्ज हो।
33 चिकित्सकों को कामकाज बहाल करने का निर्देश; शीर्ष कोर्ट ने कहा- न्याय व चिकित्सा को रोक नहीं सकते।
34 एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित, लैंडिंग के वक्त सूचना मिली, 135 पैसेंजर्स सुरक्षित।
35 लद्दाख में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; छह लोगों की मौत
36 लालू यादव की पार्टी राजद से श्याम रजक का इस्तीफा; मन की बात लिखकर दूसरी बार पार्टी छोड़ी।
37 4,500 करोड़ रुपए जुटाएगी इरेडा, शेयर 10% चढ़ा, 6 महीने में दोगुना किया पैसा, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर फाइनेंसिंग से जुड़ी है कंपनी।
38 पाकिस्तान से आए परिवार को 23 साल बाद मिली भारत की नागरिकता, बोले- ये हमारे लिए एक नए जन्म से कम नहीं।
39 पोस्टमार्टम हाउस में अय्याशी का पूरा सच। एंबुलेंस चालक के फोन से बना वीडियो, 10 दिन पहले ही खुल गया था भेद।
40 नेपाल में बड़ा हादसा, भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत।
41 हत्या के बाद पत्‍नी का मेकअप किया, रूम फ्रेशनर डाला, 5 साल के बेटे ने खोला राज-पापा ने मुंह दबाकर मां को मारा।
42 आरजी कर मेडिकल कॉलेज में खौफ, हॉस्टल छोड़ गईं 100 से अधिक लेडी डॉक्टर, बेबस हुईं नर्सिंग स्टाफ।
43 हेमंत सोरेन डरे क्यों हैं?’, BJP कार्यकर्ताओं को रोकने पर शिवराज सिंह बोले- JMM सरकार अब केवल 2 महीने की मेहमान।
==============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *