शुक्रवार , 20 सितंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन कृष्ण पक्ष तृतीय
=============================
1 PM मोदी बोले- कांग्रेस-NC के घोषणापत्र से पाकिस्तान खुश ये फिर आतंक फैलाना चाहते हैं, लेकिन कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती।
2 प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे, वर्धा में पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे; अमरावती में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे।
3 अमित शाह ने की ‘श्वेत क्रांति-2.0′ की शुरुआत, डेयरी सेक्टर को मिलेगा बूस्ट; दूध उत्पादन में होगी बढ़ोतरी।
4 शाह बोले- सहकारिता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रही नई गति, 100 दिनों में शुरू की 10 पहल।
5 कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स आज प्रदर्शन खत्म करेंगे, 21 सितंबर से ड्यूटी पर लौटने की घोषणा; बोले- सरकार ने वादे पूरे नहीं किए तो फिर हड़ताल करेंगे।
6 वायुसेना प्रमुख बोले- आत्म निर्भरता का मतलब अलग-थलग होना नहीं, बल्कि अपनी आंतरिक क्षमताओं को बढ़ाना।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 भारत एक उभरती हुई विशाल अर्थव्यस्था, बन रही वैश्विक ताकत’, आयरलैंड के राजदूत का बयान।
8 एक दूसरे के लिए खतरा नहीं हैं चीन और भारत, चीनी दूत ने की PM मोदी की तारीफ।
9 पाकिस्तान हो या पन्नू, सभी आतंकी राहुल गांधी का ही क्यों करते हैं समर्थन; ये कैसा है गठबंधन? BJP ने पूछा।
10 लड्डू प्रसाद के घी में मिलावट की पुष्टि, NDDB रिपोर्ट में मछली के तेल, जानवरों की चर्बी समेत चीजें मिलीं।
11 तिरुपति के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी: BJP बोली- ‘हिंदुओं के साथ विश्वासघात, भगवान माफ नहीं करेंगे।
12 ‘राहुल गांधी को चुनौती देता हूं आरक्षण को हाथ लगाकर दिखाएं’, BJP बोली- राहुल सामंतवादी, OBC को पीएम पद पर नहीं कर पा रहे बर्दाश्त।
13 हमने कोई उल्लंघन नहीं किया, यूक्रेन को हथियार भेजने के दावे पर भारत की दो टूक।

pop ronak
kaosa

14 चेन्नई टेस्ट के पहले दिन अश्विन का शतक, जडेजा के साथ 195 रन की पार्टनरशिप की, हसन महमूद को 4 विकेट; भारत 339/6
15 भाजपा के हरियाणा चुनाव संकल्प पत्र में 20 वादे, अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी, महिलाओं को ₹2100 महीने, यह कांग्रेस से 100 रुपए ज्यादा।
16 हरियाणा में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ”।
17 राहुल गांधी के खिलाफ बयान पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू पर FIR, बोले- माफी नहीं मांगूंगा,यह एफआईआर बंगलूरू के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है।
18 तिरुपति लड्डू विवाद: ‘राजनीतिक फायदे के लिए आरोप लगा रहे चंद्रबाबू नायडू’, सीएम पर भड़के वाईएसआरसीपी नेता।
19 आतिशी के साथ नई कैबिनेट की शपथ 21 सितंबर को, नया चेहरा मुकेश अहलावत, गोपाल राय-सौरभ भारद्वाज समेत 4 पुराने चेहरे; एक का ऐलान बाकी।
20 राजस्थान -डिप्टी सीएम दीया कुमारी का बड़ा ऐलान, प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों पर हफ्ते में 3 दिन मिलेगा दूध।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 देश का मानसून ट्रैकर: राजस्थान-मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन बारिश नहीं; हिमाचल में बर्फबारी, पहाड़ों पर ठंड
22 वर्ष 2015 कैश-फॉर-वोट मामला: सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना के सीएम को अभियोजन के कामकाज में हस्तक्षेप न करने का दिया निर्देश।
23 तिरुपति लड्डू मामले में साजिश की ‘कहानियों’ को हवा देना भाजपा के लिए उपयुक्त: कांग्रेस।
24 जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव के खिलाफ चलेगा केस, सीबीआई को मिली मंजूरी।
25 जेपी नड्डा ने तिरुपति लड्डू मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी, कहा- उचित कार्रवाई की जाएगी।
26 गगनयान को सावधानी से बढ़ना चाहिए आगे ताकि न हो बोइंग जैसी कोई और घटना: इसरो प्रमुख।
27 नीट पेपर लीक: सीबीआई ने हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट।

28 बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने साल्ट लेक स्थित सीबीआई कार्यालय तक मार्च निकाला।
29 हरियाणा: कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, समर्थक को लगी गोली।
30 बैकडेट में ड्राइविंग लाइसेंस का जुगाड़, वकील से बात… खुद को बचाने के लिए गुरुग्राम SUV कांड के आरोपी ने क्या-क्या किया?
31 प्रेग्नेंसी में फोटोशूट: किसी को लगा Cool, किसी के आड़े आए उसूल।
32 तिरुपति बालाजी में चढ़ाए गए 500-600 टन बालों का आखिर क्या होता है?
33 पोखरण में ट्रेनिंग के दौरान 51 मिमी मोर्टार फटा, तीन जवान जख्मी।
34 फ्यूल टैंक पर लड़की… और गले में बाहें! चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी।

35 महाराष्ट्र: गणेश विसर्जन फ‍िर ईद-ए-मिलाद पर हिंसा, सामने आई तस्वीरें।
36 हरियाणा में हमारे बिना नहीं बनेगी सरकार, इस्तीफे के बाद पहली बार बोले केजरीवाल।
37 नए शिखर पर शेयर बाजार, निवेशकों ने कमाए ₹6 लाख करोड़, क्यों है तूफानी तेजी?
38 दूसरी पारी में भी रोहित-कोहली का नहीं चला बल्ला, भारत ने बनाई 308 रनों की बढ़त।
39 इजरायल ही नहीं, अब भारत की सेना भी होगी हाइब्रिड वारफेयर की खिलाड़ी; होगा कोर्स।
40 कोलकाता के प्रदर्शन में महिलाओं ने पी शराब, TMC सरकार में मंत्री के बिगड़े बोल।
41 दूसरा दिन भी रहा टीम इंडिया के नाम, बांग्लादेश के खिलाफ बनाई 308 रनों की बढ़त।
42 “ जर-जाति-जमीन की लड़ाई, बात अब बिहार के अस्तित्व पर बन आयी।
43 Opinion: रवनीत बिट्टू का राहुल गांधी पर बयान शर्मनाक, राजनीतिक मूल्यों में आई भारी गिरावट।
==============================`

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *