बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

चेन्नई , 13 नवम्बर। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम चुलई स्थित उमा सूरज पैलेस में आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष हनुमान सुखलेचा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का सुभारंभ महिला प्रकोष्ठ के सामूहिक मंगलाचरण से एवं गणेश वंदना नृत्य से हुआ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

अध्यक्ष संदीप गोलछा ने सभी का स्वागत करते हुए दीपोत्सव की शुभ कामनाएं दी। मंत्री सुशील कुमार पुगलिया ने एसोसिएशन की गतिविधियों एवं कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी धनराज कोचर थे। आपने जीवन शैली और नई पीढ़ी कैसे आगे बढ़े उसका बिज़ मंत्र दिया।

pop ronak
kaosa

कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी पूर्वाध्यक्ष समाज रत्न परामर्शक मंडल चेयरमैन मनोज कुमार सिद्धार्थ फुलफगर “चेयरमैन एम पी प्रुप” नोखामंडी-चेन्नई थे। आपने अपने उद्बोधन में समाज को शसक्त बनाने, महिलाओं को आगे आने, युवाओं की नई सोच को अपनाने, प्रोफेशनल युवा युवतियों की सेवा को सामाजिक सेवा रूपमे और प्रवासी भाइयों को तन, मन, एवं धन से सेवा के लिए आह्वान किया जिससे हम जूट होकर अपने एवं समाज के कार्य को और भी सरलता पूर्वक कर सकें।

एसोसिएशन द्वारा प्रथमबार समाज सेवी सम्मान देने की घोषणा की गई, जिसमे दीपचंद (पपपुसा) लुनिया “मैनेजिंग डायरेक्टर हिरादेवी किशनलाल चेरिटेबल ट्रस्ट” नोखामंडी-चेन्नई को प्रथम बार समाज सेवी अलंकरण से नवाजा गया। आप मानव सेवा, जीवदया, मंदिरजी के लाभार्थी एवं नानान सेवाओं के लिए जन्म भूमि से कर्म भूमि के साथ देश विदेश में भी अपनी सादगी और सेवा भावी का पर्चम लहराया है नाज है हमें नमन करते है आप की सेवा को।

सभी का राजस्थान की आन बान और शान साफा, शाल, माला एवं मोमेंटो प्रशस्तिपत्र द्वारा अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयोजकों, पूर्वाध्यक्षों एवं संस्थापक मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर जिला प्रवासित सभी जैन पारिवार को आमंत्रित किया गया। स्नेह मिलन कार्यक्रम पिछले 28 वर्षो से करते आ रहें है। जिससे आपसी भाईचारा एवं मेलमिलाप बना रहता है, जिसमें संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

दीपावली बम्पर लक्की ड्रा का आयोजन किया गया जिसमे विजेताओं को चांदी से पुरस्कृत किया गया, जिसका सुंदर आयोजन संयोजक हनुमानमल बुच्चा लूणकरणसर-चेन्नई ने सभी के सहयोग से किया।महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती किरण बैद, सह संयोजीका श्रीमती देविका पुगलिया एवं ममताजी बुच्चा व प्रकोष्ठ के सभी सदस्याओं द्वारा बहुत ही सुंदर एवं रोमांचक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी ने बहुत ही सराहना की।

लक्की ड्रा टिकट विज्ञापन के प्रायोजक सुशिलकुमार बादलकुमार पुगलिया बीकानेर-चेन्नई का प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
भवन किफायती दर में देने के लिए पूर्वाध्यक्ष भीखमचंद लुनावत नोखा-चेन्नई का विशेष आभार ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक द्वय विजयराज सांड एवं नवरतन सेठिया थे। जिनके साथ कार्यसमिति सदस्यों एवं महिला प्रकोष्ठ के अपार सहयोग से ही कार्यक्रम सफल और सुगम बना, सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद।

कार्यक्रम में स्वादिष्ट स्वरूचि भोजन का सुन्दर आयोजन ओम कैटर्स द्वारा किया गया। प्रचार प्रसार मंत्री हनुमान सुखलेचा ने हिंदी और मारवाड़ी भाषा में कार्यक्रम का रोचक संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री सुशील कुमार पुगलिया ने दिया।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *