वर्धमान ट्रेड फेयर का आगाज गुरूवार को श्री जैन पीजी कॉलेज के मैदान में हुआ

shreecreates

बीकानेर, 19 दिसम्बर । जैन यूथ क्लब की ओर से चौथा वर्धमान ट्रेड फेयर का आगाज गुरूवार को श्री जैन पीजी कॉलेज के मैदान में हुआ मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमति वन्दना जी सिंघवी, विशिष्ट अतिथि रितिका डागा व शांति लाल सांड ने फीता खोलकर किया। इस मौके पर अतिथियों ने क्लब के इस प्रयास को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि मेला आमजन के लिए खरीदारी का अच्छा माध्यम है। ट्रेड फेयर की गतिविधियों से लोगों को एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध हो जाती हैं। साथ ही बच्चों का भी मनोरंजन होता है। शहर में समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

कार्यकारिणी सदस्य धवल नाहटा ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य बीकानेर की जनता को घरेलू उपयोगी उत्पाद व देश के ख्याति प्राप्त उत्पाद एक ही प्रांगण में उचित मूल्य में उपलब्ध करवाना है। सदस्य मयंक बांंठिया ने बताया कि मेले में उन्हें काफी किफायती दरों पर अच्छे उत्पाद उपलब्ध है। फेयर में ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक होम एप्लाइंसेज, फर्नीचर की विशाल रेंज खरीदारी के लिए उपलब्ध है। अध्यक्ष सत्येन्द्र बैद ने बताया कि 19 दिसम्बर तक देश, प्रदेश व स्थानीय नामी औद्योगिक इकाईयोंं के साथ सुप्रसिद्ध कंपनियों के इलैक्ट्रोनिक उत्पाद,फर्नीचर,ज्वैलरी,आर्टिफिशियल ज्वैलरी,होजरी, रेडीमेड कपड़े, फैशनेबल वस्तुओं,सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री,आईटी सेक्टर से सामान,हैडीक्राफ्ट,गिफ्ट आईटम सहित 216 स्टॉलें लगाई गई। इसके अलावा सेवा प्रदाता संस्थाएं व व्यक्तिगत स्तर पर अधिवक्ता,चार्टेड एकाउंटेंट,सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाएं अपनी स्टॉल भी लगी है। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त सिंगी ने किया।

pop ronak

क्लब के सचिव विशाल गोलछा ने बताया कि आज के अभिनंदन समारोह में जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर, महावीर रांका, जयचंद लाल डागा, सुशील बैद, अजय सेठिया, ऋषभ सेठिया, निर्मल धारीवाल, हरबंस लाल जैन, अरुण मालू, पवन मणोत, तरुण मनोत, कांग्रेस नेता वल्लभ कोचर, दिलीप कुमार बांठिया,राष्ट्र स्वसेवक संघ से जुड़े टेक चन्द बरडिया, पारस मल छाजेड़, झंवर लाल गोलछा, बसंत नवलखा, कन्हैयालाल लाल बोथरा व अन्य समाज के व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *