युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है तो उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाए

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर 29 दिसंबर। ब्राह्मण गोड़ सभा भवन रानी बाजार में वृद्धजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को आयोजित हुआ । समारोह में महंत स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज, पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, डॉक्टर अच्युत त्रिवेदी निदेशक पंडित कृष्ण चंद मेमोरियल सेंटर, आर पी एस डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा , आर पी एस दीपक शर्मा व हिमांशु शर्मा, कोटगेट सीआई मनोज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महन्त स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज ने कहा कि हर व्यक्ति का समाज, परिवार, दोस्तों व अपने काम के प्रति कुछ न कुछ दायित्व होता है। ब्राह्मण अपने संस्कारों के कारण पूजा जाता है। ब्राह्मण तत्व की पालन करते हुए युवा पीढ़ी को संस्कारित किया जाए। इसे निभाने के लिए हमें गंभीर भी होना चाहिए। हमें अपने दायित्व को निभाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इन सभी दायित्वों में देश के प्रति कुछ करना, हमारा प्रमुख दायित्व है। हमें किसी न किसी रूप में इसे पूरा भी करना चाहिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि हमें राजस्थानी भाषा के साथ-साथ संस्कृत का ज्ञान भी होना चाहिए। संस्कृत का ज्ञान होने से हम युवा पीढ़ी को संस्कारवान कर सकते हैं। आज युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना, उसे अच्छे-बुरे की समझ करवाकर भी हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। आर पी एस दीपक शर्मा ने कहा कि आज की युवा आधुनिकता के रंग में अपने संस्कारों, नैतिकता और बड़ो का आदर करना भूल रही है। हमारा दायित्व है कि युवा पीढ़ी को सही मार्ग दिखाएं, ताकि आने वाला कल अच्छा हो। जहां पर बच्चा गलत करता है उसे टोकना चाहिए। हमारा दायित्व है कि बच्चों में नैतिक मूल्यों को भी भरें और संस्कारों को लेकर उनके साथ रोजाना बातचीत की जाए। रोजाना अगर संस्कृत व संस्कार की बात होगी तो बच्चे स्वयं ही नैतिक मूल्य व संस्कारों के प्रति सजग रहेंगे, जिससे हमारा दायित्व भी पूरा हो जाएगा।

pop ronak
kaosa

आर पी एस हिमांशु शर्मा ने कहा कि अगर मानव में इंसानियत और संस्कार तथा समाज के प्रति दायित्व नहीं होगा तो उसका जीवन लाचार व बेकार है। इंसानियत से ही मानव इंसान बन सकता है। हमारा दायित्व हो जाता है कि हम बच्चों में संस्कार व समाज के प्रति ज्ञान देते हैं। बच्चों का सर्वागीण विकास करके समाज व राष्ट्र के लिए भावी नागरिकों का निर्माण करना हमारा दायित्व है। हम सभी को मिलकर बच्चों में संस्कारों का समावेश करना चाहिए।

इस अवसर पर अतिथियों का गौड़ ब्राह्मण सभा बीकानेर के अध्यक्ष अजय गौड़, महासचिव संजय गौड़ , टीआर शर्मा, कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद गौड, वैद्य ओम प्रकाश गौड़, पंडित गजानंद गौड, राजेंद्र शर्मा, एडवोकेट जगदीश गौड़, एडवोकेट विनोद शर्मा,फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा, दीनदयाल दलाल मुद्गल,श्रीमती सुनीता गौड़,गौरी शंकर गौड़, संतोष कुमार शर्मा ,महेश शर्मा, हेमंत वशिष्ठ,भीष्म महर्षि आदि ने अतिथियों का शोल ओढ़कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में 40 प्रतिभावान बच्चों एवं बच्चियों को चांदी का मेडल व ₹500 का नगद इनाम प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में आठ वृद्ध जनों का साफा,शाॅल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया । समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले ओपी शर्मा लेखक, हरीश महर्षि, बेस्ट एक्टर राजस्थानी फिल्म मिस्टर राजस्थान 2022 विजय शर्मा, सेंट्रल नोटरी मनोज सरोलिया, राजेश, राजीव कुमार शर्मा का शिल्वर मेडल से सम्मान किया गया।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *