सुमति मुनि का स्वागत व नव वर्ष का मंगलपाठ तेरापंथ भवन में हुआ

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

गंगाशहर , 1 जनवरी। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री श्रेंयास कुमार जी एवं मुनि श्री सुमति कुमार जी के सानिध्य में वृहद मंगलपाठ का कार्यक्रम तेरापंथ भवन, गंगाशहर में समायोजित हुआ।
नववर्ष पर आयोज्य कार्यक्रम में मुनि श्री सुमति कुमार जी ने कहा- नया वर्ष नए संकल्पों के साथ, नये लक्ष्यों को प्राप्त करने वाला बने अतीत का सिंहावलोकन, वतर्मान की महत्ता और शुभ भविष्य की समायोजना करने वाला ही सफल हो सकता है। भविष्य को सुधारने के लिए हमें वर्तमान को सही ढंग से जीने की जरूरत है। मुनि श्री ने विभिन्न मंत्रो का उच्चारण करते हुए, मंत्रो की विशेषता बताई तथा उन्हें सिद्ध करने की विधि का भी उल्लेख किया। मुनि श्री ने लगभग एक घण्टा तक मंत्र जाप करके नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो ऐसी भावना व्यक्त की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY
नव वर्ष का मंगलपाठ तेरापंथ भवन में

इस अवसर पर तेरापंथी सभा गंगाशहर ने मुनि श्री के गंगाशहर पधारने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। तेरापंथ युवक परिषद् के रिषभ लालाणी, श्रीमती संजु लालाणी अध्यक्षा तेरापंथ महिला मंडल, जतन संचेती मंत्री तेरापंथी सभा व जैन लूणकरण छाजेड़ ने तेरापंथ न्यास कि ओर से मुनि श्री सुमति कुमार जी, देवार्य मुनि व आगम मुनि का गंगाशहर तेरापंथ भवन में पधारने पर स्वागत किया। जैन लुणकरण छाजेड़ ने मुनि श्री सुमति कुमार जी आगम मनीषी, कुशल प्रवचनकार आत्म चिंतक आदि विभिन्न विशेषताओ का वर्णन करते हुए कहाँ कि आपका पांच साल पूर्व हुआ गंगाशहर का चातुर्मास आज भी सभी लोगों के ह्रदय में है। इस बार आचार्यश्री ने अभी मार्च माह तक का प्रवास गंगाशहर को प्रदान करके महती कृपा की है। जतन संचेती ने कहा के आपके प्रवास से आचार्यश्री के प्रवास का बीजारोपण होगा।

pop ronak
kaosa
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *