बीकानेर में बिजनेसमैन ने पत्नी-बेटी के साथ किया सुसाइड, घर में मिले 10 दिन से ज्यादा पुराने शव

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • आशंका-दोनों की हत्या कर फंदे पर झूला

बीकानेर, 20 मार्च। बीकानेर के बल्लभ गार्डन स्थित एक मकान में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले हैं। बिजनेसमैन नितिन खत्री का शव कमरे की छत पर लगे हुक से लटका मिला, जबकि पत्नी और बेटी की लाश फर्श पर पड़ी थी। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव करीब 10 दिन से ज्यादा पुराने हैं। बिजनेसमैन की बॉडी कंकाल में तब्दील हो चुकी है, जबकि मां-बेटी के शव गल चुके हैं। मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने नितिन खत्री का घर सीज कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस यहां छानबीन करेगी। दुर्गंध बहुत तेज होने के कारण पहले मकान को सैनिटाइज करवाया जाएगा। पुलिस सुसाइड नोट की तलाश के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच करेगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

तीनों के शव घर के कमरे में मिले
जानकारी के अनुसार, बल्लभ गार्डन में चिराग होटल के सामने वाली सड़क पर करीब 300 मीटर अंदर नितिन खत्री (50) का मकान है। इसी मकान में वह अपनी पत्नी रजनी (45) और बेटी जेसिका (18) के साथ रहते थे। मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुधवार की रात पुलिस को खबर दी। पुलिस ने देखा कि नितिन का शव फंदे पर लटका है। पत्नी और बेटी के शव नीचे पड़े थे। फौरन एफएसएल और एमओबी की टीम मौके पर बुलाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में इलाके लोग इकट्‌ठे हो गए।

pop ronak
kaosa

जांच में जुटी पुलिस

एसपी कावेंद्र सिंह सागर, सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। व्यास कॉलोनी पुलिस थाना एसएचओ सुरेंद्र पचार ने बताया- तीनों शवों को पीबीएम हॉस्पिटल में रखवाया गया है। आशंका है कि पति-पत्नी, बेटी ने सामूहिक आत्महत्या की है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि पहले पत्नी और बेटी को नितिन खत्री ने मार डाला होगा। इसके बाद खुद फंदा लगा लिया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

इलेक्ट्रिक सामान की दुकान थी
नितिन खत्री की कॉलोनी में इलेक्ट्रिकल्स-सेनिट्री के सामान की दुकान थी। वल्लभ गार्डन में गली के ठीक सामने उनका मकान है। पिछले लंबे समय से इसी कॉलोनी में नितिन परिवार सहित रहते थे। नितिन के साथ उनकी पत्नी रजनी भी दुकान पर बैठा करती थीं। बेटी जेसिका कॉमर्स की स्टूडेंट थी। पड़ोसियों ने बताया कि दुकान अच्छी चलती थी। इसलिए आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इस वारदात से पहले नीरज और उसकी पत्नी के बीच कुछ अनबन हुई थी। पुलिस आशंका जता रही है कि नीरज ने पत्नी और बेटी को मारकर सुसाइड किया है। वहीं नीरज का छोटा भाई अमित भी बीकानेर में रहता है। उसकी इलेक्ट्रॉनिक की शॉप है। वह दो दिन पहले ही गोवा गया था। देर रात उसे घटना की जानकारी दी गई।

शाम को किया अंतिम संस्कार
तीनों का गुरुवार को पीबीएम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हुआ। इसके बाद परिजन तीनों के शव सीधे अंतिम संस्कार के लिए परदेसियों की बगीची में ले गए। यहां शाम को तीनों का अलग-अलग चिता पर अंतिम संस्कार हुआ।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *