बीकानेर के 6 सरकारी समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

ग्राम पंचायतों में मियांवाकी पद्धति से करें पौधारोपण, तैयार करें मॉडल पौधशालाएं

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जिला कलक्टर ने ली ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक

pop ronak
kaosa

बीकानेर, 16 अप्रैल। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मियावाकी पद्धति से पौधारोपण एवं मॉडल पौधशालाएं विकसित की जाएं। साथ ही सभी 354 पंचायत पौधशालाओं को भी जल्दी ही क्रियाशील करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिले की नौ पंचायत समितियों में 6 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियां समय रहते कर ली जाएं।
जिला कलक्टर ने बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में बनने वाली 354 पंचायत पौधशालाओं में से अब तक 264 को जीओ टैग किया गया है। वहीं अब तक 81 नर्सरियों का कार्य ही प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही शत-प्रतिशत स्थानों पर कार्य प्रारम्भ हो। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने मनरेगा के तहत विद्यालयों में चारदीवारी और सार्वजनिक शेड निर्माण, आंगनबाड़ी कन्वर्जेस, दिव्यांग लाभार्थियों के व्यक्तिगत कार्यों सहित प्रगतिरत कार्यो एवं नियोजित श्रमिकों के बारे में जाना।
जिला कलक्टर ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत कार्यों की विधानसभा और विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य को जीओ टैग करना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रगति की मासिक सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना का प्रचार-प्रसार करने, आबादी विस्तार के प्रस्ताव भिजवाने और स्वामीत्व योजना के बारे में जाना। ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

इन योजनाओं की समीक्षा की
जिला कलक्टर ने मनरेगा के अलावा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 एवं इसके तहत पंचायती राज विभाग की बकाया सीसी, प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, डीएमएफटी, बीएडीपी, महात्मा गांधी ग्रामीण जन भागीदारी विकास योजना, मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, एफएफसी-एसएफसी, नई पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के भवन, पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
========
खाद्य मंत्री के प्रयासों के पनपालसर और भोजेरा में 33 केवी के नए जीएसएस स्वीकृत

सरकार के वर्तमान कार्यकाल में अब तक 15 जीएसएस करवाए मंजूर

बीकानेर, 16 अप्रैल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के पनपालसर और भोजेरा मे 33 केवी के नए जीएसएस स्वीकृत हुए हैं।
मंत्री श्री गोदारा ने बताया कि दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं द्वारा लम्बे समय से यहां जीएसएस स्थापित करने की मांग की जा रही थी। जिसे अब पूरा करवा दिया गया है। इन स्थानों पर जीएसएस बनने से उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। दोनों स्थानों पर 3.15 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार के वर्तमान कार्यकाल में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में अब तक 15 जीएसएस स्वीकृत करवाए जा चुके हैं। इनमें से कई जीएसएस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कुछ निर्माणाधीन है।
खाद्य मंत्री ने बताया कि पूर्व में बम्बलू में भी 220 केवी का जीएसएस स्वीकृत करवाया गया। वर्तमान में इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्दी ही इसका निर्माण प्रारंभ करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण की दिशा में सतत कार्य किए जा रहे हैं। सभी जीएसएस कार्य पूर्ण होने के बाद समूचे लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। इससे घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ होगा। खाद्य मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए दी गई सौगातों के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।
==========
नरसिंह महोत्सव के दौरान सड़क निर्माण, पेंच वर्क, विद्युत आपूर्ति और साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान

विधायक व्यास ने निगम आयुक्त को लिखा पत्र

बीकानेर, 16 अप्रैल। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने नृसिंह चतुर्दशी (11 मई) के अवसर पर शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित मेलों के मद्देनजर सड़क निर्माण, पेचवर्क, साफ-सफाई तथा विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए नगर निगम आयुक्त को पत्र प्रेषित किया है।
शहरी क्षेत्र के लखोटिया चौक, डागा चौक, दुजारी गली, मनावतों का चौक, दम्माणी चौक, नत्थूसर गेट तथा सीताराम गेट के अंदर स्थित स्वामी मोहल्ला में नृसिंह महोत्सव के मद्देनजर प्रभावी व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि नृसिंह महोत्सव बीकानेर में बड़े धूमधाम के साथ बनाया जाता है। इस दौरान शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित मेलों के दौरान बड़ी संख्या में आमजन की आवाजाही रहता हैं। इस दौरान आमजन को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए मेले से पूर्व ही सभी व्यवस्थाओं को माकूल कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा इन स्थानों पर पूर्व में ही आवश्यकता अनुसार सड़क निर्माण तथा पेचवर्क संबंधित कार्य मेले के दिन से पूर्व ही समाप्त कर लें। उल्लेखनीय है कि 11 मई को विभिन्न स्थानों पर नृसिंह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
==========

घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध दुरूपयोग पर प्रभावी कार्रवाई

बीकानेर, 16 अप्रैल। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार रसद विभाग द्वारा जिले में घरेलू गैस सिलेंडर्स के अवैध दुरूपयोग के खिलाफ नियमित ठोस और प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी श्रृंखला में जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह ने तीन स्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग करते पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की।
नया शहर थाना रोड पर हरिजन मोहल्ला चौराहा पर रामदेव ट्रेडर दुकान पर विष्णु बिश्नोई पुत्र नरसी बिश्नोई को वाहनों में गैस भरते रंगे हाथों पकड़ा और उससे 5 सिलेंडर, एक-एक रिफिलिंग मोटर और कांटा जब्त किए गए।
करमीसर ग्राम मुख्य चौराहे पर छोटूराम पुत्र मोडाराम को घर के अंदर बनी दुकान में घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग करते पकड़ा गया और उससे 1 सिलेंडर, एक-एक रिफिलिंग मोटर और कांटा जब्त किए गए। एक अन्य कार्रवाई में नागणेची जी मंदिर के पीछे अजय सिंह पुत्र सतवीर सिंह निवासी ददरेगा, तह. तारानगर हाल निवासी वल्लभ गार्डन, बीकानेर से 02 सिलेंडर, एक-एक रिफिलिंग मोटर और कांटा जब्त किए गए।
समस्त प्रकरणों में जब्त सामग्री को निकटतम गैस ऐजेंसी को सुपुर्द कर सुरक्षित रखा गया है। समस्त प्रकरण घरेलू गैस सिलेंडरों का दूरूपयोग एलपीजी (आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2000 की धारा 3, 4, 5 एवं 7 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके मद्देनजर इन प्रकरणों में सक्षम न्यायालय में मुकद्दमा दर्ज करवाया जाकर विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर्स के दुरूपयोग के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाहियां भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी।
==========
राजस्थान रोजगार नीति के प्रारूप पर की चर्चा
बीकानेर, 16 अप्रैल। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के क्रम में बुधवार को उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा राजस्थान रोजगार नीति-2025 के प्रारूप पर चर्चा की गई।
जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया सहित विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधि और उद्योगपति मौजूद रहे।
मित्तल ने राजस्थान रोजगार नीति की जानकारी दी और रोजगार में क्षेत्रीय असंतुलन, ग्रामीण रोज़गार व नियोक्ताओं व बेरोजगारों को एक मंच पर लाने हेतु एक पोर्टल विकसित करने की बात कही। पचीसिया ने उद्योगपतियों के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम, रीको के कार्य सरलीकरण, बिजली की दरों को कम करना, पॉलिसी का बेहतर क्रियान्वयन एवं निगरानी, पॉलिसी को बार-बार न बदलना एवं उद्योगों से सम्बन्धित सभी विभागों में बेहतर तालमेल पर जोर दिया।
जिला उद्योग संघ के सचिव विरेन्द्र किराड़ू, ने रोजगारोन्मुख शिक्षा में सुधार, बाजार मांग के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया। जयकिशन अग्रवाल व राजकुमार पचीसिया ने एग्रो इन्डस्ट्री पर कर कम करने, स्वरोजगार के अवसर पैदा करने, ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय उद्योगों के संवर्धन, बिजली की दरों में कटौती, आन्त्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के साथ ही अलग-अगल श्रेणी के उद्योगों के लिए अलग-अलग नीतियां व नियम बनाने की बात कही। किशन बोथरा ने शॉर्ट टर्म रोजगार को ईएसआईपीएफ व पीएफ आदि में पंजीयन से बाहर रखने का सुझाव दिया। वस्त्र विक्रेता संघ अध्यक्ष अनन्तवीर जैन ने स्वरोज़गार एवं रोज़गार से सम्बन्धित नियमों का सरलीकरण, संस्थान में नियुक्त कर्मचारियों की सुविधाओं का ध्यान रखना, जैसे उनका खाना, रहना व अन्य सुविधाओं पर ध्यान देने की बात कही।
युवा उद्यमी अभिमन्यु जाजड़ा ने युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं उद्यमियों के विभिन्न विचारोें को धरातल पर उतारने के लिए सरकार द्वारा फंडिंग की व्यवस्था करने की बात कही। रेडिमेड होजरी एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील बंसल ने बाजार मांग के अनुसार कुशल लेबर तैयार करने के साथ कौशल प्रशिक्षण केन्द्र व संस्थानों की प्रभावी निगरानी का सुझाव दिया।
========
केशरदेसर जाटान में पंचायत समिति स्तरीय नंदी गौशाला का पशुपालन एवं गोपालन मंत्री ने किया शुभारंभ
राज्य में विदेशी नस्ल की गायों की जगह अब ब्राजील की देशी गिर गाय को किया जाएगा प्रतिस्थापित- जोराराम कुमावत, पशुपालन एवं गोपालन मंत्री

”ब्राजील की देशी गिर गाय प्रतिदिन 40-50 लीटर दूध का करती है उत्पादन ”

”भारत की ही देशी गिर गाय का ब्राजील के वैज्ञानिकों ने किया है अपग्रेडेशन ”

”मोबाइल वेटरनरी यूनिट अब गौशालाओं के लिए भी की गई अनुमत”

”बाजार में 1200 रू.में मिलने वाला पशु सीमन राज्य सरकार 70 रू. में उपलब्ध करवा रही”

बीकानेर,16 अप्रैल। केशरदेसर जाटान में पंचायत समिति स्तरीय नंदी गौशाला का शुभारंभ बुधवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने किया। इस अवसर पर सींथल पीठ के महाराज रामपाल एवं माधोदास जी, चंपालाल गेदर, गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरजमाल सिंह निमराणा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ कुलदीप चौधरी, व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, गौशाला संचालक माहेश्वरी सेवा परिषद के प्रयाग चंद चांडक, परता राम सियाग, बाबूलाल मोहता, सोहा से श्याम सिंह, सतीश कु्मार, श्रीडूंगरगढ़ के सत्यनारायण स्वामी, पूनम सुथार, केशरदेसर जाटान सरपंच रामदयाल कस्वां,नापासर से कन्हैयालाल लखानी समेत विभिन्न गांवों के सरपंच, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पशुपालन और गोपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने केशरदेसर जाटान के पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। विदित है कि नंदी गौशाला संचालक माहेश्वरी सेवा परिषद के श्री प्रयाग चंद चांडक ने नंदी गौशाला के लिए अपने दादा श्री बालचंद चांडक की याद में 20 बीघा जमीन दान दी है। वहीं इससे पहले गौशाला के लिए भी साढ़े 47 बीगा जमीन दान दी थी।

विदेशी नस्ल की गायों की जगह ब्राजील की देशी गिर नस्ल को किया जाएगा प्रतिस्थापित

सभा को संबोधित करते हुए पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सरकार नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत गायों की देशी नस्ल को बढ़ावा दे रही है। ब्राजील की गिर गाय का प्रतिदिन दूध उत्पादन 40-50 लीटर है। लिहाजा ब्राजील से गिर नस्ल का 2380 डोज सीमन मंगवाया गया है। भविष्य में इसे और बढ़ाया जाएगा। इससे हमें विदेशी नस्ल की गायों की जगह ब्राजील की देशी गिर गाय को प्रतिस्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होने बताया कि ब्राजील की गिर गाय भारत से ही गई है लेकिन उसे ब्राजील के वैज्ञानिकों ने अपग्रेड कर दिया है। भारत की गिर गाय का प्रतिदिन दूध उत्पादन करीब 10-15 लीटर प्रतिदिन होता है।

बाजार में 1200 रू.में मिलने वाला पशु सीमन राज्य सरकार 70 रू. में उपलब्ध करवा रही

पशुपालन एवं गोपालन मंत्री कुमावत ने कहा कि भारत में नंदी की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन इसकी उपयोगिता कम हो रही है। लिहाजा केन्द्र सरकार ने सेक्स सोर्टेड सीमन योजना लागू की है। इस योजना अंतर्गत उपलब्ध करवाए जा रहे सीमन की खास बात ये है कि इससे 90 फीसदी बछड़ी होने और 10 फीसदी बछड़ा होने की संभावना होती है। केन्द्र सरकार बाजार में 1200 रु. में मिलने वाला यह सीमन 275 रू. में राज्य सरकार को और राज्य सरकार इसमें 75 फीसदी सब्सिडी देकर मात्र 70 रू में किसानों को उपलब्ध करवा रही है।

मोबाइल वेटरनरी यूनिट अब गौशालाओं के लिए भी की गई अनुमत
कुमावत ने कहा कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट की 538 यूनिट शुरू की गई है। 1962 नंबर पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति बीमार पशु के इलाज के लिए इसे घर बुला सकता है जो निशुल्क इलाज करेगी। यह सेवा अब गौशालाओं के लिए भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने आमजन से गोपालन कार्ड बनाने और मुख्यमंत्री मंगला पशु बी्मा योजना के अंतर्गत पशुओं का बीमा करवाने का आह्वान किया। इसमें पशु की मृत्यु पर 40 हजार का क्लेम मिलता है।

कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि कलयुग में 70 बीघा जमीन दान देना बड़ी बात है। उन्होने कहा कि राजस्थान में 1899 में पड़े छपनिया अकाल से लेकर विभिन्न अकाल पड़ते आए हैं लेकिन राजस्थान के लोगों ने गौवंश को हमेशा संरक्षित रखा। उन्होने कहा कि हमारे विभिन्न संतों ने भी गौ वंश को हमेशा संरक्षित किया और सीख भी दी। लेकिन आज गौ वंश की उपयोगिता खत्म होते ही उसे घर से बाहर निकाल दिया जाता है इस मानसिकता को बदलना होगा। केसरदेसर से रामसर रोड़ की मांग को लेकर विधायक भाटी ने कहा कि तीन विधानसभा इसमें लगती है। हम तीनों विधायक एक ही पार्टी के हैं। लिहाजा किसी भी फंड से इस रोड़ का निर्माण जल्द करवा देंगे।

कार्यक्रम को चंपालाल गेदर,गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरजमाल सिंह निमराणा, माहेश्वरी सेवा परिषद के प्रयाग चंद चांडक, परता राम सियाग, बाबूलाल मोहता, सोहा से श्याम सिंह,व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि दो बजट में क्रमश 10 और 15 फीसदी बढ़ाने और भामाशाहों द्वारा समय समय पर सहयोग देने पर आभार जताते हुए आमजन से गोवंश संरक्षण करने का आह्वान किया। इससे पहले सभी अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में केशरदेसर जाटान सरपंच रामदयाल कस्वां ने आभार जताया। मंच संचालन अध्यापक मांगाराम ने किया।
============

 

 

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *