आईटी यूनियन ने नए पद सृजित करने के लिए ज्ञापन दिया


बीकानेर , 30 मई। बीकानेर आईटी यूनियन द्वारा आईडी कैडर के पंचायती राज विभाग में नए पद सृजित करने के लिए सोहन लाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीकानेर को ज्ञापन दिया। इस दौरान आईटी यूनियन अध्यक्ष मनोहर पाल भंवरिया, प्रोग्रामर विक्रम जाखड, जयप्रकाश राणा, गिरीश कुमार सोनी उपस्थित रहें। पूर्व में यूनियन के द्वारा बीकानेर जिले के सभी पंचायत समितियों पर भी पद सजृन हेतु विकास अधिकारियों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम से ज्ञापन दिये गये थें।



