बीकानेर के 6 सरकारी समाचार

shreecreates

जिला स्तरीय हेरिटेज समिति की बैठक 5 जून को

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर, 3 जून। बीकानेर शहर में विरासत संरक्षण के कार्यों को संपादित एवं मॉनिटरिंग करने के लिए जिला स्तरीय हेरिटेज समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में 5 जून (गुरुवार) को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगी। नगर निगम आयुक्त श्री मनीष मयंक ने यह जानकारी दी।
============
मानसून से पूर्व आवश्यक तैयारियां करें विभाग, आपसी समन्वय के साथ करें कार्य
जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

pop ronak

बीकानेर, 3 जुलाई। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि मानसून से पूर्व सभी विभाग जरूरी तैयारियां कर लें, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

जिला कलेक्टर ने कहा कि विद्युत निगम और बीकेईएसएल द्वारा ढीले तारों को अविलंब कसवाया जाए। टेढ़े-मेढ़े पोल दुरुस्त करवाए जाएं। कहीं भी ट्रांसफार्मर जमीन पर नहीं रहे। जलभराव वाले संभावित स्थानों पर इसका विशेष ध्यान रखा जाए। आवश्यकता अनुसार फेंसिंग करवाई जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सड़क से जुड़े सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों का अविलंब निरीक्षण कर लें और मेजर रिपेयरिंग कार्य अगले एक सप्ताह में पूर्ण कर लें। मानसून के मद्देनजर इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

जिला कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र के मुख्य नालों की सफाई अविलंब करवाने के निर्देश दिए। संभावित जल भराव क्षेत्रों में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निगम, बीडीए और पीडब्ल्यूडी अपने संसाधनों का आकलन कर लें। जल निकासी के सभी संसाधन चालू स्थिति में रहे। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल के अधिक से अधिक नमूने लें और क्लोरिनेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो।

फड़ बाजार को बनाएं कचरा मुक्त
जिला कलेक्टर ने कहा कि फड़ बाजार को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में कार्य हो। इसके लिए एक सप्ताह में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा फड़ बाजार तथा यहां के नालों को साफ किया जाए। निगम द्वारा व्यापारियों से समन्वय करते हुए डस्टबिन लगवाए जाएं तथा अतिरिक्त संसाधन और स्टाफ लगाकर इनकी नियमित सफाई करें। व्यापारियों को डस्टबिन का उपयोग करने तथा सड़क पर गंदगी नहीं करने के लिए समझाइश की जाए। पुनरावृति होने पर नियमानुसार कार्यवाही हो। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मानसून के मध्य नजर सभी विभागों को आपसी समझ में के साथ काम करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
===========
वंदे गंगा, जल संरक्षण अभियान में ”सबका श्रम, सबकी सहभागिता” करें सुनिश्चित- श्री सुरेश रावत, जल संसाधन मंत्री

”वंदे गंगा, जल संरक्षण अभियान में सभी खालों की होगी शत प्रतिशत डिसिल्टिंग ”
पूरे राज्य में 05 जून से 20 जून तक चलेगा वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान
अभियान की तैयारियों को लेकर जल संसाधन मंत्री ने ली संभाग स्तरीय बैठक

बीकानेर, 03 जून। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत ने कहा कि आगामी मानसून में वर्षा जल के अधिक से अधिक संग्रहण एवं विद्यमान जल स्रोतों के रखरखाव एवं स्वच्छता हेतु 05 जून से 20 जून तक पूरे राज्य में चलने वाले वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान को जन आंदोलन बनाना है।

रावत मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में वंदे गंगा, जल संरक्षण अभियान की तैयारियों को लेकर संभाग के चारों जिलों में तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री श्याम पंचारिया भी उपस्थित थेे।

अभियान में ”सबका श्रम, सबकी सहभागिता” करें सुनिश्चित
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि इस अभियान में ”सबका श्रम, सबकी सहभागिता” सुनिश्चित करते हुए कुएं, बावड़ी, तालाब, टांकों और वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर की साफ सफाई को लेकर जनप्रतिनिधियों के अलावा महिलाओं, युवाओं, किसानों, पत्रकारों, पुलिस, एनसीसी, सिविल डिफेंस, एनजीओ, विभिन्न सामाजिक संगठनों समेत सभी वर्गों को आमंत्रित करना है और इस अभियान से जोड़ना है ताकि हम वर्षा जल का अधिक से अधिक संग्रहण कर सकें। अभियान केे प्रचार प्रसार को लेकर रथ यात्रा, कलश यात्रा, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी समेत विभिन्न एक्टिविटी करवानी है।

सभी खालों की होगी शत प्रतिशत डिसिल्टिंग
जल संसाधन मंत्री  रावत ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी खालों की शत प्रतिशत डिसिल्टिंग का कार्य किया जाएगा। खालों की सफाई एक-दो दिन में नहीं हो सकती लिहाजा पूरे अभियान के दौरान ही खालों की सफाई चलेगी। प्रशासन इस प्रकार प्लान तैयार करे कि पटवारी और ग्राम पंचायत को भी इससे जोड़ें और मनरेगा से भी इनकी सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

रावत ने कहा कि बारिश के दिनों में जिन क्षेत्रों में पानी भरा रहता है उनको चिन्हित कर उनका समाधान भी निकाला जाए। अभियान के तहत जिले के प्रत्येक गांव में जल संरक्षण को लेकर कोई ना कोई एक्टिविटी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण को लेकर कोई पुराना तालाब इत्यादि बना है तो वहां उस तालाब की जानकारी देने वाला बोर्ड भी लगाया जाए।

इससे पूर्व अभियान को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री गोविंद सिंह राठौड़ ने विस्तृत जानकारी दी। बैठक में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिले में कुल 17 लाख पौधे वितरित किए जाएंगे और 13 लाख पौधे वन विभाग के द्वारा लगाए जाएंगे। बीकानेर संभाग स्तर पर यह आंकड़ा 59 लाख पौधे आमजन को वितरित करने और 22 लाख पौधे वन विभाग द्वारा लगानेे का है। जल संसाधन मंत्री ने सभी पौधों की जिओ टैगिंग करवाने , फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करवाने और हर छह महीने बाद उनकी जानकारी लेेने को लेकर निर्देशित किया।

बैठक में जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर श्री राकेश कुमार, अतिरिक्त चीफ इंजीनियर श्री मनोज मांझू, श्री भूपेन्द्र सिंह यादव, एसई श्री सुनील कटारिया समेत विभिन्न संबंधित विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
*****
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने देशनोक और नोखा में विद्यालयों का किया निरीक्षण
नोखा के सीबीईओ कार्यालय को स्थाई भवन में शिफ्ट करने जिला परिषद के सीईओ से की चर्चा

माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी ने मंगलवार को देशनोक और नोखा क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया।
पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देशनोक एवं इसी कैम्पस में संचालित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के अवलोकन के दौरान कक्षा कक्षों, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं की स्थिति, नामांकन एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दुग्गड़, देशनोक भवन की स्थिति, नामांकन एवं अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देशनोक वर्तमान में अस्थायी भवन में संचालित हो रहा है। भविष्य में इस विद्यालय भवन के स्थायी समाधान के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।
शिक्षा निदेशक श्री मोदी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नोखा कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राज काज ई-फाइलिंग सिस्टम, गुणवत्ता शिक्षा एवं कार्यालय की सामान्य गतिविधियों का निरीक्षण किया। राज्य समान परीक्षा योजना के तहत होने वाली परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम अनुमोदन प्रक्रिया की समीक्षा की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति के अस्थायी भवन में संचालित हो रहा है। निदेशक श्री मोदी ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से इसे स्थायी भवन में स्थानान्तरित करने के संबंध में चर्चा की तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को तत्काल इस पर कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने नोखा ब्लॉक में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया।
===========
‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ से जुड़े अधिकारी पूर्ण गंभीरता से करें कार्य
जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

बीकानेर, 3 जून। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि 5 से 20 जून तक आयोजित होने वाले ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ से जुड़े सभी विभाग पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। यह सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। इसमें किसी प्रकार की दिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला कलेक्टर ने मंगलवार को वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान की तैयारी से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि मानसून के मध्यनजर वर्षा जल के अधिक से अधिक संग्रहण और जल स्रोतों के रखरखाव एवं स्वच्छता के दृष्टिकोण से यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। गंगा दशहरे के अवसर पर अभियान की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों की ओर से किए जाने वाले कार्यों का निर्धारण किया गया है। अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए यह कार्य समयबद्ध करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने वन, स्कूल शिक्षा, स्वायत्त शासन, राजीविका, जल संसाधन, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, खेल विभाग, नेहरू युवा केंद्र, ऊर्जा, पुलिस और जनसंपर्क विभाग सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि अभियान को पूर्ण उत्साह के साथ आयोजित किया जाए। ब्लॉक स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम हों। सभी कार्यक्रमों को बुधवार को अंतिम रूप दे दिया जाए। प्रत्येक कार्यालय द्वारा अपने कार्यालय में स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित हों। पूरे अभियान में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत होगी। इससे जुड़ी तैयारियों को अविलंब अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों की रिपोर्टिंग निर्धारित फॉर्मेट में की जाए। उन्होंने प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों की तैयारियों के बारे में जाना। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
==========
देवी कुंड सागर का किया जाएगा जीर्णोद्धार, रास्ते के अतिक्रमणों को करेंगे ध्वस्त- श्री सुरेश रावत, जल संसाधन मंत्री
‘अतिक्रमण हटाने के बाद भी पानी नहीं आया तो आईजीएनपी से भरेंगे देवी कुंड सागर तालाब’
जल संसाधन मंत्री ने देवी कुंड सागर का लिया जायजा

बीकानेर, 03 जून। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने 05 जून से 20 जून तक चलने वाले वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान से पहले मंगलवार शाम को रिडमलसर में देवी कुंड सागर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देवी कुंड सागर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। रास्ते के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जाएगा ताकि देवी कुंड सागर में वर्षा जल की आवक पहले जैसे हो सके।

रावत ने कहा कि अगर अतिक्रमणों को हटाने के बाद भी वर्षा जल की आवक देवी कुंड सागर में नहीं हुई तो इंदिरा गांधी नहर के जरिए इस ऐतिहासिक सागर को पानी से भरा जाएगा। श्री रावत को बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत सागर तालाब के पास 40 करोड़ की लागत से 138 बीघा जमीन में बनने वाली कबीर वाटिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया  एसई  सुनील कटारिया, बीडीए अधिशासी अभियन्ता , राजेंद्र बैरवा समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *