सात बार के माउंट एवरेस्ट आरोहक लवराज का बीकानेर में किया अभिनन्दन

shreecreates

बीकानेर ,17 जून। देश के जांबाज पर्वतारोही लवराज सिंह का बीकानेर आगमन पर द पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी, हिमालय परिवार व नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन के सदस्यों की ओर से जवाहर नगर में अभिनन्दन किया गया । मुंशियारी के लवराज ने मा. एवरेस्ट शिखर का सात बार आरोहण कर कीर्तिमान स्थापित किया । पद्मश्री से सम्मानित लवराज का जवाहर नगर में साहसियों ने माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर व शॉल ओढ़कर नरेश अग्रवाल, बिहारी लाल शर्मा, आर के शर्मा व डा. सुषमा बिस्सा ने अभिनन्दन किया ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीएसएफ के लवराज ने उपस्थितों को अपने संस्मरण सुनाते हुए बताया कि बीकानेर के अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही मगन बिस्सा का नाम बहुत सुना था लेकिन उनसे पहली भेंट 1992 में हुई । उनके शौर्य, क्लाईमिंग के गुर, रूट खोलकर अन्य पर्वतारोहियों के लिये मार्ग प्रशस्त के बारे में उनके साथ रहकर जाना । वर्ष 2009 में लवराज ने मगन बिस्सा के साथ एवरेस्ट अभियान दल के सदस्य भी रहे । उन्होने युवाओं को धैर्य, अनुशासन व अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सीख दी । पहाड़ों पर जाते समय बताये जाने वाले नियमों की पालना जरूर करे । अपने आप को अधिक फिट समझ कर अभियान को तय समय सीमा से कम समय में करने की जल्दबाजी कभी ना करें ।

pop ronak

उन्होने 18 जून को बीकानेर से हिमालय परिवार के सिंधु दर्शन यात्रा के सदस्यों को भी शुभकामनाएं दी तथा रास्ते में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया । इस अवसर पर महेश भोजक, प्रदीप शर्मा, शिवरतन बिस्सा, रोहिताश्व बिस्सा, ऋचा हर्ष, ओजस्वी बिस्सा, सरस्वती शर्मा, महेश हर्ष, राजीव मित्तल, दिनेश महर्षि, उमेश थानवीसहित अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *