तेयुप राजराजेश्वरी नगर द्वारा ‘अन्नदान’ सेवा कार्य संपन्न



गुरुकुल विद्यापीठ के विद्यार्थियों को कराया नाश्ता




बेंगलुरु, 01 अगस्त। अखिल भारतीय तेरापंथ परिषद के त्रि-आयाम कार्यक्रम ‘सेवा, संगठन, संस्कार’ के अंतर्गत, तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) राजराजेश्वरी नगर ने आज एक ‘अन्नदान’ सेवा कार्य का आयोजन किया। परिषद अध्यक्ष श्री विक्रम महेर की अध्यक्षता में यह कार्य गुरुकुल विद्यापीठ, केंगेरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नाश्ते (अल्पाहार) के रूप में संपन्न हुआ। यह सेवा कार्य श्रीमती प्रीति मुलगे द्वारा अपने स्वर्गीय पति किरण जी मुलगे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रायोजित किया गया था।
कार्यक्रम का उद्देश्य और सराहना
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान से हुई। परिषद अध्यक्ष विक्रम महेर ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि तेयुप समय-समय पर ऐसे सेवा कार्यों का आयोजन कर मानव सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है। इस अवसर पर, गुरुकुल विद्यापीठ की संचालिका ने तेयुप सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उनकी मंगल कामना की। सभी बच्चों ने प्रसन्नतापूर्वक तेयुप सदस्यों को धन्यवाद दिया। सहमंत्री महेश मांडोत का इस सेवा कार्य में विशेष सहयोग रहा। तेयुप अध्यक्ष विक्रम महेर, कोषाध्यक्ष विनीत सेठिया, और सेवा कार्य प्रभारी हितेश बोथरा ने इस सेवा कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तेयुप अध्यक्ष ने प्रायोजक परिवार और उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

