तेयुप गंगाशहर ने कॉमेडियन मुकेश सोनी को दी MBDD की जानकारी, बैनर का विमोचन



गंगाशहर, 11 अगस्त, 2025: तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) गंगाशहर के अध्यक्ष ललित राखेचा के नेतृत्व में टीम तेयुप ने सुविख्यात कॉमेडियन मुकेश जी सोनी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्हें आगामी 17 सितंबर को आयोजित होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) – रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 की विस्तृत जानकारी दी गई। टीम ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान को भारत सरकार का पूर्ण समर्थन प्राप्त है और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा इसे भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।




अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) से MBDD के थली राजस्थान सहयोगी विजेंद्र छाजेड़ ने बताया कि मुकेश जी सोनी ने न केवल 17 सितंबर को अपनी पूरी टीम सहित कैंप में उपस्थित रहने का आश्वासन दिया, बल्कि जल्द ही रक्तदान की अपील हेतु एक विशेष वीडियो जारी करने का भी वादा किया।


तेयुप मंत्री मांगीलाल बोथरा ने कहा कि मुकेश जी के वीडियो हमेशा समाज सुधार का संदेश लिए होते हैं और इसी कारण उन्हें आम जनता का भरपूर स्नेह मिलता है। इस अवसर पर मुकेश जी, नितेश जी सोनी और उनकी पूरी टीम द्वारा MBDD बैनर का विमोचन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लुनिया, MBDD गंगाशहर सह प्रभारी भरत सोनी, किशोर मंडल संयोजक हिमांशु सिंगी और सह संयोजक मयंक सिंगी की भी विशेष उपस्थिति रही। यह आयोजन रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य के लिए जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा।