बीकानेर में 24 कैरेट सोने से बने गणेश की स्थापना, उमड़ा भक्तों का सैलाब



बीकानेर, 28 अगस्त। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बीकानेर की मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में एक भव्य “स्वर्ण मुखारबिन्द गणेश महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। यहां स्थापित गणेश की प्रतिमा का मुखारबिन्द 24 कैरेट सोने के वर्क से तैयार किया गया है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
पंडित शिव श्रीमाली ने बताया कि गणेश को विभिन्न रत्नों और मोतियों से जड़ित आभूषणों से सजाया गया है। उनके अनुसार, गणेश बुद्धि और समृद्धि के दाता हैं और उनकी स्थापना करने से भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। पंडित विजय श्रीमाली ने इस अनोखी स्थापना को मंगल और सर्वसिद्धि दायक बताया और कहा कि बीकानेर के सभी हिस्सों से भक्त यहां आकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।




यह गणेश महोत्सव पिछले 11 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है। हर साल गणेश जी को नए अलंकारों और आभूषणों से सजाया जाता है। यश श्रीमाली के अनुसार, यह महोत्सव 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन शहर के जाने-माने भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस अनूठे गणेश पंडाल में रोजाना बड़ी संख्या में भक्त अपनी मन्नतें मांगने और श्रद्धा प्रकट करने आ रहे हैं। गौरतलब है कि चित्रकार पंडित शिव श्रीमाली और विजय श्रीमाली ने अपनी “सुनहरी कलम” के हुनर से विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर, देशनोक सहित कई मंदिरों में स्वर्ण जड़ित कार्य करके भक्तों का मन मोह लिया है।

