राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, बीकानेर के नए अध्यक्ष बने भंवर लाल व्यास



बीकानेर, 5 अक्टूबर। राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, बीकानेर के अध्यक्ष पद का निर्वाचन आज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में श्री भंवर लाल व्यास ने अपने प्रतिद्वंद्वी श्री शिव कुमार आर्य को 176 मतों के बड़े अंतर से हराकर संघ के नए अध्यक्ष का पद हासिल किया।
चुनाव परिणाम और मतदान विवरण
चुनाव में दो प्रत्याशी भंवर लाल व्यास और शिव कुमार आर्य मैदान में थे। कुल 276 पंजीकृत मतदाताओं में से 267 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसके फलस्वरूप मतदान का कुल प्रतिशत 96.74% रहा। विजयी अध्यक्ष भंवर लाल व्यास को 221मत मिले। पराजित शिव कुमार आर्य को 45 मत मिले। 01 मत खारिज हुआ इस प्रकार जीत का अंतर176 मत का रहा।




चुनाव प्रक्रिया का पर्यवेक्षण
समस्त मतदान प्रक्रिया और मतगणना का पर्यवेक्षण विभाग के अधिकारीगणों द्वारा किया गया, जिनमें मोहम्मद अली, विक्रम स्वरूप जाखड़, राजेश सोनी, नथमल पारीक, नरेन्द्र पांडिया, घनश्याम मेघवाल, एवं गिरीश सोनी शामिल थे। ऑनलाईन मतदान से संबंधित सभी कार्य महेश महला द्वारा सम्पन्न किए गए। मतदान दल में जयप्रकाश राणा, अनिल बारिया, कैलाश सुथार, अनिल पवार, हरीसिह बारठ, दीपांशु पाण्डे एवं विजयपाल सम्मिलित रहे।



