बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पुलिस पर पथराव



बीकानेर, 7 अक्टूबर । बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर मंगलवार शाम को पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लौटे कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर दोबारा परिसर में घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और उन्हें खदेड़ा। इस दौरान कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा समेत कई समर्थक घायल हो गए और पुलिस ने 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
विवाद की जड़: निजी अस्पताल में मौत और क्लीनचिट
यह पूरा विवाद रामेश्वर लाल नामक हनुमानगढ़ निवासी व्यक्ति की मौत से जुड़ा है, जिनकी 12 सितंबर को बीकानेर के आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों और कांग्रेस नेताओं ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। हालांकि, सोमवार को पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में डॉक्टरों को क्लीनचिट दे दी गई, जिसका कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा और उनके समर्थक विरोध कर रहे थे। पीड़ित पक्ष का आरोप था की बोर्ड ने उनका पक्ष नहीं सूना गया ।




ज्ञापन, वार्ता विफल और उग्र प्रदर्शन
धरना और वार्ता: कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा और उनके समर्थक अस्पताल पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे रहे थे। कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि से वार्ता करने के लिए पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल और महेंद्र गहलोत सहित नेता कलेक्ट्रेट में गए, लेकिन यह वार्ता विफल रही।



उग्रता: एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के धरना स्थल से जाते ही भीड़ उग्र हो गई। ज्ञापन देकर बाहर आए प्रदर्शनकारी दोबारा परिसर में घुसने की जिद पर अड़ गए।
झड़प: पुलिस द्वारा रोके जाने पर गुस्साई भीड़ ने नारेबाजी करते हुए बैरिकेडिंग गिरा दी और पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव इतना तीव्र था कि एएसपी तक को हेलमेट मँगवाकर पहनना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। हिरासत में लिए गए लोगों में रामनिवास कूकणा, महेंद्र गहलोत, श्रीकृष्ण गोदारा और हरिराम गोदारा शामिल हैं। कलेक्ट्रेट के बाहर सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
