बीछवाल में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, सेंट्रल जेल रोड से देशी पिस्टल और मैगजीन बरामद



बीकानेर, 15 अक्टूबर। बीकानेर की बीछवाल पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी पुलिस के ‘ऑपरेशन वज्र’ और आगामी दीपावली त्यौहार के सुरक्षा इंतजामों के तहत की गई है।
सेंट्रल जेल रोड पर कार्रवाई
बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सेंट्रल जेल रोड पर मूक-बधिर स्कूल के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुँची और आरोपी को घेरकर दबोच लिया।




बरामदगी: तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक अवैध देशी पिस्टल मय दो मैगजीन बरामद हुई।
पहचान: आरोपी की पहचान पृथ्वीराज (उम्र 29 वर्ष, निवासी गांव रेडा, चूरू) के रूप में हुई, जो वर्तमान में बीछवाल आवासीय कॉलोनी में रह रहा था।
कार्य: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आरटीओ मोड पर वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है।



आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
थानाधिकारी चारण ने बताया कि आरोपी पृथ्वीराज को अवैध हथियार रखने के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न कर पाने पर आर्म्स एक्ट के तहत दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जाँच उप निरीक्षक मंजीत कौर को सौंपी गई है। पुलिस यह पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है कि आरोपी ने यह हथियार कहाँ से और क्यों खरीदा था। इस कार्रवाई में थानाधिकारी चारण के अलावा हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजय व दामोदर की मुख्य भूमिका रही। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।

