तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर द्वारा मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का सफल आयोजन


गंगाशहर, 27 अक्टूबर। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) बीकानेर द्वारा बोर्ड कक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 88 विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।\




मुनि श्री कमल कुमार जी ने दिया उज्जवल चरित्र का संदेश
आयोजन को संबोधित करते हुए उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी ने विद्यार्थियों को चरित्रवान बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आचार ही प्रथम धर्म है और विद्वता से अधिक महत्व चरित्र का है। मुनिश्री ने सफलता के सूत्र बताते हुए विद्यार्थियों को व्यसन मुक्त रहने, तथा नैतिकता, प्रामाणिकता, पवित्रता, शालीनता और मिलनसारिता को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। मुनि श्री श्रेयांश कुमार जी ने सुमधुर गीतिका प्रस्तुत कर जीवन के विकास की प्रेरणा दी।




लक्ष्य, अभ्यास और स्क्रीन टाइम पर वक्ताओं का मार्गदर्शन
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर डॉ. अशोक शर्मा, ने विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर निरंतर अभ्यास करने और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी माहौल में दृढ़ निश्चय से तैयारी करें और बाधाओं का सामना करने की सकारात्मक सोच रखें। डॉ. शर्मा ने विशेष रूप से स्क्रीन टाइम न्यूनतम करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त निदेशक जितेंद्र गुप्ता ने घर के वातावरण को सकारात्मक रखने, माता-पिता को बच्चों का मित्र बनने, और अनुप्रेक्षा व ध्यान से एकाग्रता बढ़ाने का सुझाव दिया।
टीपीएफ की योजनाओं और नॉलेज सेंटर की जानकारी
फोरम के अध्यक्ष रतनलाल छलाणी ने स्वागत वक्तव्य में आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना और मेधावी सम्मान योजना सहित संस्था के कार्यों का परिचय दिया। आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर के सहसंयोजक राकेश चौरड़िया ने आगामी समय में शुरू किए जाने वाले कोर्सेज की जानकारी दी और बताया कि मूलचंद जी सामसुखा परिवार द्वारा प्रदत भूमि पर सेंटर का निर्माण कार्य पूर्णता पर है। एमबीए कुलदीप छाजेड़ ने प्रोफेशनल कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को टीपीएफ फ्यूचरा से जुड़ने का आह्वान किया।

88 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित
बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 88 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, तेरापंथी सभा अध्यक्ष नवरतन बोथरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री अजीत कुमार संचेती व देवेंद्र डागा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, युवक परिषद्, आदि संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा।








