सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एकता दिवस’ संगोष्ठी
 
			

श्री जैन कन्या महाविद्यालय में हुआ आयोजन




बीकानेर, 30 अक्टूबर 2025। देश की आजादी के बाद सबसे बड़ी समस्या—देशी रियासतों के भारत में विलय—को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय की रासेयो (NSS) यूनिट्स के द्वारा एकता दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ डॉ. राजेंद्र जोशी और डॉ. पी आर तोषनीवाल द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।



डॉ. जोशी ने देश की रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. धनपत जैन ने छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। स्वयंसेविकाओं लविना और मुस्कान ने भी पटेल के कार्यों पर अपने विचार साझा किए। रासेयो प्रभारी सुश्री पल्लवी चौहान ने अपनी स्व-लिखित कविता का वाचन किया। इस अवसर पर छात्राओं को सरदार पटेल के जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया। कार्यक्रम के अंत में, छात्राओं ने कॉलेज में यूनिटी मार्च में हिस्सा लिया और नशामुक्ति की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी विशाल सोलंकी ने किया।



 
                                                         
                                                        





 
			 
			 
			