डॉक्टर को ‘इंटरनेशनल कॉल’ पर जान से मारने की धमकी, 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी


पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच



जयपुर , 9 नवम्बर। जयपुर के वैशाली नगर में एक 79 वर्षीय डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। बदमाश ने डॉक्टर को इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कॉल करके धमकाया और कहा, “रुपए नहीं दिए तो अच्छा नहीं होगा, अंजाम आप स्वयं भुगतोगे।” पीड़ित डॉक्टर ने देर रात वैशाली नगर थाने में FIR दर्ज करवा दी है। वैशाली नगर थाने के एसएचओ राजेश सिंह ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के आधार पर जाँच कर रही है।



पीड़ित डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें 6 नवंबर को दोपहर में 5 बार इंटरनेशनल कॉल आए थे, लेकिन उन्होंने नंबर देखकर कॉल नहीं उठाया। 7 नवंबर को भी उन्हें दोबारा कॉल आया, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। हालाँकि, 8 नवंबर को दोपहर 1:24 बजे डॉक्टर ने एक फोन उठाया, जिस पर बदमाश ने उन्हें धमकी दी और 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, जिसके बाद डॉक्टर ने तुरंत फोन काट दिया। इसके उपरांत, दोपहर 4:07 बजे से 4:12 बजे के बीच यूके (UK) से 4 और कॉल आए, जिन्हें उन्होंने नहीं उठाया। रंगदारी के लिए लगातार धमकी भरे कॉल आने पर पीड़ित डॉक्टर ने शनिवार देर रात पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।








