राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, राजनीतिक और शैक्षणिक जगत में शोक की लहर


भीलवाड़ा/जयपुर, 13 नवंबर। भीलवाड़ा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व मंत्री और राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष रहे डॉ. रतनलाल जाट का गुरुवार को जयपुर के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से सहाड़ा क्षेत्र सहित पूरे राजनीतिक और शैक्षणिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
शिक्षक से राजनीतिज्ञ तक का सफर
डॉ. रतनलाल जाट का जन्म 12 दिसंबर 1948 को सहाड़ा (जिला भीलवाड़ा) के गंगापुर में हुआ था। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने Ph.D. और LL.M. की उपाधियाँ हासिल कीं। पेशे से शिक्षक (उदयपुर यूनिवर्सिटी में लेक्चरर) रहे डॉ. जाट ने समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया और बाद में राजनीति में सक्रिय हुए।
दो बार विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री
डॉ. जाट ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत जनता दल से की और वर्ष 1990 में पहली बार सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े और 1998 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार विधायक बने। अपने राजनीतिक कार्यकाल में डॉ. जाट ने राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री के रूप में कार्य किया। वे 1995 से 1998 तक भीलवाड़ा जिला प्रमुख के पद पर भी काबिज रहे। वसुंधरा राजे सरकार में वे राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष भी रहे। डॉ. रतनलाल जाट को उनके सादे स्वभाव, शैक्षणिक दृष्टिकोण और जनसेवा के समर्पण के कारण क्षेत्र में एक ईमानदार, कर्मठ और जनहितैषी जनप्रतिनिधि के रूप में जाना जाता था।



अंतिम संस्कार
डॉ. जाट की पार्थिव देह शुक्रवार सुबह 8 बजे से 9 बजे तक गंगापुर में अंतिम दर्शनों के लिए रखी जाएगी। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पछमता में शुक्रवार दोपहर 12 बजे किया जाएगा।











