शिक्षा निदेशक सीताराम जाट (IAS) का शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने किया अभिनंदन


सकारात्मक रुख के लिए जताया आभार
बीकानेर, 14 नवंबर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान (बीकानेर) के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशक सीताराम जाट (IAS) का उनके कार्यालय में भावभीना अभिनंदन किया।
सकारात्मक रुख पर निदेशक का सम्मान
कमल नारायण आचार्य ने बताया कि मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी (Departmental Promotion Committee), पद सृजन, पदस्थापन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों में शिक्षा निदेशक द्वारा रखे गए सकारात्मक रुख के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यह अभिनंदन किया गया। संघ की ओर से शिक्षा निदेशक को प्रशस्ति पत्र देकर, शॉल ओढ़ाकर और मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया, साथ ही “शिक्षा निदेशक जिंदाबाद” के नारे भी लगाए गए।



बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भागीदारी
अभिनंदन करने वाले प्रतिनिधिमंडल में कमल नारायण आचार्य के साथ मदन मोहन व्यास, राजेश व्यास, गिरजा शंकर आचार्य, विष्णु दत्त पुरोहित, नवरत्न जोशी, कुलदीप जोशी, कृष्ण कुमार कल्ला, रोहित व्यास, शंकर पुरोहित, पवन मोदी, विजय शंकर आचार्य, वेद प्रकाश ढला, ओम, हरि मोहन जी, आसिफ अली, जगदीश सुथार, मरुधर श्रीमाली, रवि प्रकाश शर्मा, प्रियांशु सारस्वत, नवदीप व्यास, शिव शंकर शर्मा सहित शिक्षा निदेशालय के भारी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।



निदेशक ने जताया आभार
इस मौके पर शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने संघ के अभिनंदन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि विभाग संघ एवं कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग से ही अपने कार्यों में सफलता प्राप्त कर रहा है और विभाग की प्रगति कर्मचारियों के समर्पण पर निर्भर करती है।








