गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू; 15 दिसंबर अंतिम तिथि


जयपुर/बीकानेर, 21 नवंबर । राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से संचालित इन योजनाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। निजी और सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत पात्र बालिकाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
कौन है पात्र और कितनी मिलेगी राशि?
1. गार्गी पुरस्कार योजना
यह पुरस्कार योजना उन बालिकाओं के लिए है जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की माध्यमिक परीक्षा-2025 या स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।



कक्षा 11 (पहली किस्त): 75% या अधिक अंक प्राप्त करने पर ₹3,000 की राशि और एक प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।



कक्षा 12 (दूसरी किस्त): कक्षा 12 में अध्ययनरत रहने पर भी समान राशि (₹3,000) दी जाएगी।
2. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना
यह योजना उन बालिकाओं को प्रोत्साहित करती है जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा-2025 (कक्षा 12) या स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की उच्च माध्यमिक परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। पात्र बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप ₹5,000 की राशि के साथ प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।








