देश को विकसित बनाने की राह में रेलवे का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल


बीकानेर, 23 नवंबर । ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन का जोनल वार्षिक अधिवेशन रविवार को रेलवे स्टेडियम में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे।
संविधान और महापुरुषों का स्मरण
मेघवाल ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की प्रस्तावना के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने देश को एक ऐसा सशक्त संविधान दिया है, जो 75 वर्ष बाद भी देश को एक सूत्र में पिरोए हुए है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को भी याद किया, जिन्होंने जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजों को ललकारा था। श्री मेघवाल ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाए जाने के महत्व को भी समझाया।



रेलवे कार्मिकों की मांगें होंगी पूरी
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने देश को विकसित बनाने की दिशा में रेलवे के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में आधारभूत सुविधाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने एसोसिएशन के साढ़े तीन लाख कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि रेलवे कार्मिकों की प्रत्येक वाजिब मांग और समस्या का समयबद्ध समाधान करवाया जाएगा।



ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल बैरवा ने एसोसिएशन के कार्यों और गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल सहित अन्य अतिथियों ने बाबा साहेब और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन जोनल अतिरिक्त सचिव रामसिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रेमचंद मुर्मू, रूपेश कुमार, एम. मोहन, विकास अग्रवाल सहित देशभर से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।








