गुड गवर्नेंस पैरामीटर पर करें काम- जिला कलक्टर सुराणा ने अधिकारियों को दिए निर्देश

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

चूरू, 01 दिसंबर । जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ‘गुड गवर्नेंस’ (सुशासन) पैरामीटर पर काम करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में एसआईर—2026 (मतदाता सूची संशोधन), विभागीय योजनाओं, प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रमों, संपर्क पोर्टल और ई—फाइल निस्तारण सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एडीएम अर्पिता सोनी और सीईओ श्वेता कोचर सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

संपर्क पोर्टल और ई-फाइल निस्तारण पर जोर
जिला कलक्टर सुराणा ने सभी अधिकारियों को संपर्क पोर्टल, ई—फाइल और ई—डाक के बारे में निर्देश देते हुए ‘गुड गवर्नेंस पैरामीटर’ पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

pop ronak
kaosa

संपर्क पोर्टल: उन्होंने लंबित प्रकरणों के संबंध में निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम है। प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और निस्तारण में संतुष्टि—स्तर का विशेष खयाल रखा जाए।

ई-फाइल/ई-डाक: उन्होंने लंबित फाइलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि फाइलों में औसत निस्तारण समय न्यूनतम रहना चाहिए तथा सभी कार्मिक पेंडेंसी को समाप्त करें।

विभागीय योजनाओं की समीक्षा
कलक्टर सुराणा ने विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को टीम समन्वय के साथ फील्ड में काम करने और योजनाओं को गति देने का निर्देश दिया।
लाडो प्रोत्साहन योजना: सीएमएचओ और महिला अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए गए कि योजना अंतर्गत प्रसवों के अनुसार बालिकाओं को इनरोल करते हुए लाभान्वित किया जाए।
पीएम आवास योजना: विकास अधिकारियों को लाभार्थियों को चतुर्थ किस्त जारी करने और आवास पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।
एसबीएम (स्वच्छ भारत मिशन): ठोस कचरा संग्रहण व प्रोसेसिंग, लीगेसी वेस्ट और जीवीपी हटाने की कार्यवाही करने को कहा गया।
अन्य योजनाएं: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, एनएफएसए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना की भी समीक्षा की गई।

सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम
प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कलक्टर ने विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित, गरिमापूर्ण, समयबद्ध और जनसहभागिता के साथ आयोजित किए जाएं, जिसके लिए बेहतरीन विभागीय समन्वय आवश्यक है।

एसआईआर—2026 पर निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने सभी ईआरओ (Electoral Registration Officer) को एसआईआर—2026 (मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि डिजिटाइजेशन कार्य शत—प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि एसआईर—2026 की समयसीमा में बढ़ोतरी की गई है और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व मतदाताओं को भी सम्पूर्ण जानकारी दी जाए।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *