अभातेयुप अध्यक्ष का श्रीडूंगरगढ़ सेवाकेन्द्र दौरा


युवाओं को सेवा का संदेश दिया



श्री डूंगरगढ़ , 4 दिसंबर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत ने बीकानेर जाते समय अपनी निजी यात्रा के दौरान श्रीडूंगरगढ़ सेवाकेन्द्र का दौरा किया। सेवाकेन्द्र पहुंचने पर, उन्होंने साध्वी संगीतश्रीजी और साध्वी डॉ. परमप्रभाजी के मंगल दर्शन कर आध्यात्मिक आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्थानीय युवाओं को सेवा, संस्कार और संगठन के मार्ग पर अधिक उत्साह के साथ आगे बढ़ने की महत्वपूर्ण प्रेरणा दी, जिससे युवा साथियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।



संगठनात्मक उपस्थिति और आगामी कार्यक्रमों की योजना
राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत का स्वागत करने के लिए स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद् (तेयुप) की पूरी टीम उपस्थित रही, जिसमें अध्यक्ष विक्रम मालू, मंत्री पीयूष बोथरा, और किशोर मंडल संयोजक मुदित पुगलिया सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। उनके साथ राष्ट्रीय टीम से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनंदन नाहटा और अभातेमम राष्ट्रीय सहमंत्री श्रीमती मधु कटारिया भी मौजूद थीं। राष्ट्रीय टीम ने युवाओं को आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रमों—जैसे ATDC, ॐ भिक्षु जय तुलसी जप, नेत्रदान प्रेरणा अभियान, और आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल सेवाओं—की विस्तृत जानकारी दी, और सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
सभी संघीय संस्थाओं की सहभागिता
इस संगठनात्मक कार्यक्रम में तेरापंथ सभा (मंत्री प्रदीप पुगलिया), महिला मंडल (अध्यक्ष मंजू बोथरा), और अणुव्रत समिति (मंत्री रणवीर खींची) सहित सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। स्थानीय तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू ने परिषद् द्वारा किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की और भविष्य में बृहद् स्तर पर कार्यशालाएँ आयोजित करने का संकल्प जताया। यह कार्यक्रम सौहार्द, अनुशासन और संगठनात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, जो तेरापंथ के सेवा भाव को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।








