मंगलवार, 23 दिसम्बर देश दुनिया की 44 मुख्य खबरें


प्रस्तुतकर्त्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष सुदी 3
=============================
1 रूस की बांग्लादेश को नसीहत: रूस ने ढाका को आईना दिखाते हुए भारत के साथ तनाव कम करने की सलाह दी है। रूसी राजदूत ने 1971 की याद दिलाते हुए कहा कि भारत के साथ सुलह करना ही समझदारी है, वर्ना क्षेत्रीय स्थिरता खतरे में पड़ सकती है।
2 भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौता (FTA): भारत और न्यूजीलैंड ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया है। इसके तहत अगले 15 वर्षों में 20 अरब डॉलर (लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये) के निवेश का भरोसा दिया गया है। विशेष रूप से डेयरी क्षेत्र को सुरक्षित रखते हुए यह समझौता किया गया है।
3 पाकिस्तान-लीबिया डील: पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र (UN) प्रतिबंधित देश लीबिया को 400 करोड़ डॉलर के हथियार बेचने की डील की खबरें सामने आई हैं, जो वैश्विक सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।
4 पुतिन का एंटी-सेटेलाइट वेपन: रूस मस्क के स्पेस साम्राज्य को टक्कर देने के लिए अंतरिक्ष में ‘एंटी-सेटेलाइट’ वेपन तैनात करने की योजना बना रहा है, जिससे अंतरिक्ष की होड़ और तेज हो गई है।
5 CDS अनिल चौहान का विजन: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा कि भविष्य के युद्ध ‘मल्टी-डोमेन’ होंगे। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे त्वरित और मारक एक्शन पर जोर देते हुए कहा कि परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच संतुलन बनाए रखना भारत की प्राथमिकता है।
6 LAC पर भारत का मास्टर प्लान: चीन सीमा (LAC) पर 16,000 फीट की ऊंचाई पर भारत रणनीतिक सड़क नेटवर्क तैयार कर रहा है, जिसे ‘चीन की छाती पर वार’ के रूप में देखा जा रहा है।
7 ड्रग साम्राज्य पर बुलडोजर: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 2000 करोड़ रुपये के ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। अब दोषियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।


8 ममता बनर्जी का प्रहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मनरेगा से गांधी का नाम हटाने को लोकतंत्र पर हमला बताया और चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।
9 बुलंदशहर गैंगरेप केस में न्याय: हाईवे पर मां-बेटी से दरिंदगी करने वाले 5 राक्षसों को अदालत ने आखिरी सांस तक जेल (उम्रकैद) में रखने का आदेश सुनाया है।
10 गोवा में भाजपा की जीत: गोवा जिला पंचायत चुनावों में भाजपा की बंपर जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि गोवा सुशासन के साथ खड़ा है।
11 अरावली विवाद: पर्यावरण एक्टिविस्टों ने राष्ट्रपति और सीजेआई को पत्र लिखकर अरावली की परिभाषा और संरक्षण को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
12 शुभमन गिल की कप्तानी पर संकट: रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल की जगह श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। आगामी वर्ल्ड कप से पहले इस बड़े बदलाव की चर्चा ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।
13 NCP नेता पर हमला: बांग्लादेश में हालात भयावह होते जा रहे हैं; अब एक वरिष्ठ एनसीपी नेता के सिर में गोली मारी गई है, जिनकी हालत गंभीर है।
14 अवामी लीग नेता की मौत: अवामी लीग के नेता बाबू की पुलिस हिरासत में मौत के बाद सरकार पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के गंभीर सवाल उठ रहे हैं।


15 बांग्लादेश में अराजकता: एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता को सिर में गोली मारी गई, हालत नाजुक है। वहीं, अवामी लीग के नेता बाबू की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत से हड़कंप मचा है।
16 पुतिन का ‘स्पेस वार’ प्लान: रूस द्वारा एलन मस्क के स्टारलिंक को टक्कर देने के लिए एंटी-सेटेलाइट हथियार विकसित करने की खबरें सामने आई हैं।
17 अमेरिका-वेनेजुएला तनाव: राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी नौसेना ने वेनेजुएला के तेल टैंकर को समुद्र में रोक लिया।
18 CDS का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विजन: सीडीएस अनिल चौहान ने भविष्य के युद्धों के लिए ‘मल्टी-डोमेन ऑपरेशन’ और त्वरित सैन्य कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
19 LAC पर रणनीतिक बढ़त: भारत चीन सीमा पर 16,000 फीट की ऊंचाई पर घातक सड़क नेटवर्क तैयार कर रहा है, जो सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
20 अरावली संरक्षण: केंद्र ने साफ किया कि अरावली का 90% क्षेत्र सुरक्षित है, लेकिन पर्यावरणविदों ने सीजेआई को पत्र लिखकर खनन पर सवाल उठाए हैं।
21 डिजिटल पेमेंट क्रांति: सड़क परिवहन मंत्रालय ने फास्टैग (Fastag) के जरिए पेट्रोल और पार्किंग भुगतान का सफल ट्रायल पूरा किया, जल्द राष्ट्रव्यापी शुरुआत होगी।

22 ड्रग सिंडिकेट पर प्रहार: योगी सरकार ने 2000 करोड़ के ड्रग साम्राज्य को ध्वस्त किया; अब आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा।
23 मनरेगा विवाद: ममता बनर्जी और सोनिया गांधी ने मनरेगा से गांधी का नाम हटाने को लोकतंत्र पर हमला बताया है।
24 महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महायुति (BJP-शिंदे-अजित पवार) ने 200 से अधिक सीटें जीतकर विपक्ष का सूपड़ा साफ किया।
25 गोवा में सुशासन: जिला पंचायत चुनावों में भाजपा की बंपर जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
26 दिल्ली प्रदूषण की जंग: पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण केवल स्थानीय कारणों से नहीं है। एलजी ने केजरीवाल सरकार को ठोस कदम न उठाने पर पत्र लिखा।
27 बीएमसी चुनाव का सस्पेंस: उद्धव और राज ठाकरे के बीच गठबंधन की औपचारिक घोषणा बुधवार दोपहर 12 बजे होने की संभावना है।
28 क्रिकेट कप्तानी में बड़ा बदलाव: वर्ल्ड कप से पहले खबर है कि शुभमन गिल की जगह श्रेयस अय्यर को वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
29 महिला क्रिकेट: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। शेफाली वर्मा ने आक्रामक अर्धशतक जड़ा।
30 AI का नया आविष्कार: IIT दिल्ली के शोधकर्ताओं ने ‘AILA’ नाम का AI एजेंट बनाया है जो लैब में वैज्ञानिकों की तरह प्रयोग कर सकता है।
31 साहित्य जगत को क्षति: मशहूर साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ल का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
32 उत्तर भारत में शीतलहर: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद दिल्ली-एनसीआर और यूपी में पारा 6 डिग्री तक लुढ़का; घना कोहरा और शीत लहर का रेड अलर्ट जारी।
33 Bihar crime News : मुजफ्फरपुर में पत्नी को मारकर लाश के पास दो घंटे तक बैठा रहा पति।
34 मोती की खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत’, राज्यपाल ने तालाब में सीप छोड़कर पर्ल फार्मिंग का किया शुभारंभ।
35 दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या: कनाडा सांसद ने चेताया, बांग्लादेश में खुल रहा ‘अंधेरा अध्याय”।
36 हाई बीपी और शुगर के मरीज रहें सावधान; बक्सर के डॉक्टर की सलाह-अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
37 यूपी में बिजली बिल राहत योजना में अब तक 1,323 करोड़ जमा, खराब प्रदर्शन वाले इंजीनियरों पर होगा एक्शन।
38 भारत के किन-किन सामानों पर टिका बांग्लादेश? सप्लाई रुकी तो पाकिस्तान जैसी आएगी भुखमरी !
39 हम दो भारत के सबसे बड़े भगोड़े…’, विजय माल्या का वीडियो शेयर कर ललित मोदी ने कसा तंज।
40 भारत को घेरने के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान की बड़ी साजिश, परमाणु खतरे की आशंका।
41 पटरी पर ट्रेन रुकी, लोको पायलट उतरा सिगरेट ली और ट्रेन चल दी |
42 बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर VHP का मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
43 उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की जमानत के विरोध में धरने पर बैठी पीड़िता, इंडिया गेट से पुलिस ने हटाया।
44 यूपी में मदरसा विधेयक रद्द, योगी सरकार पर भड़के सपा विधायक।
========================








