14 वर्षीय नाबालिग से दो युवकों ने किया गैंगरेप; डरी-सहमी घर पहुंची पीड़िता, आरोपियों की तलाश जारी


सीकर, 30 दिसम्बर। राजस्थान के सीकर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक 14 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दरिंदों ने न केवल मासूम की अस्मत लूटी, बल्कि उसे जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देकर सड़क पर छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने पोक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


स्कूल जाते हुए अपहरण और होटल में दरिंदगी
पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 29 दिसंबर की है जब छात्रा रोजाना की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी।


गायब होने का खुलासा: जब पीड़िता की बड़ी बहन स्कूल में टिफिन देने पहुंची, तब स्कूल प्रबंधन ने बताया कि छात्रा स्कूल आई ही नहीं। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तलाश शुरू की।
बहला-फुसलाकर ले गए: आरोप है कि दो युवक नाबालिग को रास्ते में मिले और उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गए। वहाँ दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने वारदात के बाद किशोरी को डराया-धमकाया कि यदि उसने किसी को बताया तो वे उसे मार डालेंगे।
फोन कॉल और घर वापसी
परिजनों के अनुसार, जब वे तलाश कर रहे थे, तभी पीड़िता के भाई के पास एक अनजान युवक का फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसने उसकी बहन को दो युवकों के साथ पहाड़ी की ओर जाते देखा है। परिजन तुरंत वहां पहुंचे लेकिन सुराग नहीं मिला। शाम को जब पीड़िता बदहवास और बेसुध हालत में घर लौटी, तो मां और बहन के ढांढस बंधाने पर उसने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई।
पुलिस की कार्रवाई: होटल संचालक भी रडार पर
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस उस होटल की पहचान करने में जुटी है जहाँ यह घिनौना अपराध हुआ। अधिकारियों का कहना है कि होटल संचालक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उसने बिना पहचान और जांच के नाबालिग को कमरे की अनुमति कैसे दी।








