22 फरवरी से साध्वी ऋतंभरा की भागवत कथा, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा और ढोल-ताशा की गूंज

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 4 दिसम्बर । ‘छोटी काशी’ के नाम से विख्यात बीकानेर की पावन धरा आगामी फरवरी माह में एक ऐतिहासिक धार्मिक उत्सव की साक्षी बनने जा रही है। सनातन धर्म रक्षा समिति, बीकानेर के तत्वावधान में 22 से 28 फरवरी तक सात दिवसीय भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें देश के दिग्गज राजनेताओं से लेकर प्रख्यात संत-महात्माओं का जमघट लगेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सनातन धर्म रक्षा समिति के संस्थापक सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वात्सल्य मूर्ति पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी, जिसका सीधा प्रसारण ईश्वर साधना चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा।

pop ronak

कलश यात्रा और महाराष्ट्र का ‘ढोल-ताशा पथक’
आयोजन का विधिवत शुभारंभ 21 फरवरी को दोपहर 2 बजे जूनागढ़ से निकलने वाली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। इस यात्रा में एक जैसी वेशभूषा में 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर निकलेंगी। इस बार शोभायात्रा में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। साथ ही, महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक ‘महिला ढोल-ताशा पथक’ विशेष रूप से बीकानेर पहुंच रहा है, जो अपनी थाप से भक्ति और शक्ति का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा।

शंकराचार्य जी का आगमन और 51 कुण्डीय महायज्ञ
कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक ऊर्जा को और बढ़ाने के लिए 51 कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन पंडित सिद्धार्थ पुरोहित के सान्निध्य में 101 विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा। वहीं, 24 फरवरी को शृंगेरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विधुर शेखर भारती जी महाराज का बीकानेर आगमन होगा। 25 फरवरी को शंकराचार्य जी का नगर भ्रमण और 26 फरवरी को उनकी धर्मसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें बीकानेर की जनता उनके दर्शन व संवाद का लाभ ले सकेगी।

दिग्गज राजनेताओं और संतों का लगेगा मेला
इस सात दिवसीय महोत्सव में राजनीति और धर्म जगत की बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। अतिथियों की सूची में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, पीयूष गोयल, और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसे नाम शामिल हैं। धार्मिक जगत से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास जी, और बालकनाथ जी महाराज सहित कई मंडलेश्वर उपस्थित रहेंगे।

भजन संध्या और सेवा प्रकल्पों का शिलान्यास
27 फरवरी की शाम भजन सम्राट अनूप जलोटा, प्रकाश माली और कन्हैया मित्तल जैसे कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसी दिन निर्माणाधीन गौशाला का शुभारंभ, वृद्ध आश्रम और गुरुकुल का भूमि पूजन भी किया जाएगा। आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए अनिल सोनी (झुमर सा), एडवोकेट बजरंग छींपा और अन्य कार्यकर्ताओं की टीमें गठित की गई हैं।

5 जनवरी से पीले चावल बांटकर दिया जाएगा

निमंत्रण समिति के सदस्यों ने बताया कि 5 जनवरी से घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर आमजन को इस भव्य आयोजन का निमंत्रण देने की प्रक्रिया शुरू होगी। पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए अलग-अलग टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *