प्रियांश सिंह भाटी ने जीता ‘डबल क्राउन’; 71वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य समापन


बीकानेर, 10 जनवरी । बीकानेर के टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल में आयोजित 71वीं जिला स्तरीय शंकर लाल हर्ष स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शनिवार को रंगारंग समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रियांश सिंह भाटी ने अपने असाधारण खेल का प्रदर्शन करते हुए 19 वर्ष बालक और पुरुष वर्ग दोनों में खिताबी जीत दर्ज कर ‘दोहरा खिताब’ (डबल क्राउन) अपने नाम किया।


समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) पवन भदौरिया थे। समारोह की अध्यक्षता जिला टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष भंवर सिंह कांधल ने की, जबकि उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ कंट्रोलर विजय सिंह भाटी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्व. शंकर लाल हर्ष के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि पवन भदौरिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।


मैदान के परिणाम: प्रियांश और प्रानशी का जलवा प्रतियोगिता के सबसे रोमांचक मुकाबलों में प्रियांश सिंह भाटी ने 19 वर्ष बालक वर्ग के फाइनल में उदयवीर सिंह सोढा को 3-0 से करारी शिकस्त दी। इसके तुरंत बाद पुरुष वर्ग के फाइनल में भी प्रियांश ने अपना दबदबा कायम रखते हुए विश्वानन्द सोलंकी को 3-0 से हराकर दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
महिला वर्ग में प्रानशी मिश्रा ने अंजलि सिंह को 3-1 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं, 19 वर्ष बालिका वर्ग के फाइनल में अंजलि सिंह ने यशु सांखला को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। जिला सचिव भवानी सिंह ने समारोह का संचालन किया और सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंत में अविनाश राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।








