अनियंत्रित होकर पलटी निजी बस, 3 यात्रियों की मौत, 10 गंभीर घायल


जालौर/आहोर, 10 जनवरी। राजस्थान के जालौर जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ सांचौर से जयपुर की ओर जा रही एक यात्री बस आहोर थाना क्षेत्र के निकट हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कम से कम 10 अन्य यात्री घायल हुए हैं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।


आहोर थाना अधिकारी (एसएचओ) करण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी और अचानक अपना नियंत्रण खो बैठी, जिसके बाद वह हाईवे पर कई बार पलटी खा गई। पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस के भीतर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।


घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी चिकित्सालय पहुँचाया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायलों का उपचार जारी है और वर्तमान में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है, ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।
प्रारंभिक जांच में हादसे के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि पुलिस को अंदेशा है कि तकनीकी खराबी या चालक को झपकी आना हादसे की वजह हो सकती है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और गहन जांच जारी है। इस हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में क्रेन की मदद से बस को हटाकर सुचारू कराया गया।








