संगीत जगत में शोक की लहर, ‘इंडियन आइडल’ फेम का 43 वर्ष की उम्र में निधन


नई दिल्ली , 11 जनवरी । देश के मशहूर गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग का रविवार, 11 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। मात्र 43 वर्ष की आयु में उनके आकस्मिक निधन की खबर ने संगीत और फिल्म उद्योग को झकझोर कर रख दिया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, उनकी मृत्यु का कारण दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) बताया जा रहा है, हालांकि परिवार की ओर से अभी विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।


प्रशांत तमांग ने साल 2007 में ‘इंडियन आइडल सीजन 3’ का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। एक साधारण पृष्ठभूमि से आकर देश के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो के विजेता बनने तक के उनके सफर ने करोड़ों लोगों का दिल जीता था। उनकी जीत के बाद रिलीज हुआ म्यूजिक एल्बम ‘धन्यवाद’ बेहद सफल रहा और उन्होंने वैश्विक स्तर पर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा।


खाकी से संगीत के शिखर तक का सफर
दार्जिलिंग में जन्मे प्रशांत तमांग का जीवन संघर्षों से भरा रहा। कम उम्र में पिता के साये से वंचित होने के बाद उन्होंने कोलकाता पुलिस में बतौर कांस्टेबल अपनी सेवाएं दीं। पुलिस की चुनौतीपूर्ण नौकरी के बावजूद उन्होंने अपने भीतर के गायक को जीवित रखा और पुलिस ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से अपनी कला को निखारते रहे। इंडियन आइडल में उनकी सफलता ने उन्हें रातों-रात एक राष्ट्रीय नायक बना दिया था।
अभिनय में भी दिखाया हुनर
‘पाताल लोक’ से बटोरी सुर्खियां गायन के साथ-साथ प्रशांत ने अभिनय की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। साल 2010 में नेपाली फिल्म ‘गोरखा पलटन’ से उन्होंने शानदार डेब्यू किया। हाल ही में वे चर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ में ‘डेनियल लेचो’ के सशक्त किरदार में नजर आए थे, जहां उनके अभिनय की आलोचकों ने भी जमकर प्रशंसा की। ‘बीर गोरखाली’ और ‘असारे महिमा’ जैसे उनके सांस्कृतिक गीत आज भी संगीत प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।
अंतिम समय तक रहे सक्रिय
बताया जा रहा है कि प्रशांत हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक सफल लाइव कॉन्सर्ट पूरा कर दिल्ली लौटे थे। उनके करीबी मित्रों के अनुसार, वे पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे और किसी गंभीर बीमारी के लक्षण नहीं थे। उनके निधन पर बॉलीवुड, नेपाली फिल्म इंडस्ट्री और संगीत जगत की हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है।








