मां बाप ने मिलकर बेटी की ह्त्या क्यों की ?


रिश्तों का कत्ल: सोनभद्र में ‘ऑनर किलिंग’, बेटी गुहार लगाती रही पर बेरहम माता-पिता ने उतार दिया मौत के घाट


सोनभद्र, 11 जनवरी । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक 18 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जिस पिता ने गांव वालों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, वही अपनी बेटी का मुख्य कातिल निकला। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि युवती अपने पिता के सामने जान की भीख मांगती रही, लेकिन पत्थर दिल बाप ने उसकी एक न सुनी और अपनी ही संतान का गला घोंट दिया।


यह खौफनाक मामला घोरावल कोतवाली क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव का है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवती आरती अपने घर के कमरे में सो रही थी। सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने शोर मचाया और दरवाजा खोलने पर आरती अचेत अवस्था में मिली। उसके गले पर गहरे निशान थे, जिससे साफ था कि उसकी हत्या की गई है। आरोपी पिता रामलखन ने बड़ी चालाकी से पुलिस को तहरीर दी कि गांव के कुछ युवक उसकी बेटी को परेशान करते थे और उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
शादी से इनकार और प्रेम प्रसंग बनी हत्या की वजह
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जब टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल का विश्लेषण किया, तो शक की सुई परिवार पर ही टिक गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आई कि आरती गांव के ही बृजेश नाम के युवक से प्रेम करती थी और उसी से विवाह करना चाहती थी। माता-पिता ने उसकी शादी मिर्जापुर में तय कर दी थी, जिसे आरती ने ठुकरा दिया था। अपनी ‘इज्जत’ के झूठे अहंकार में आकर माता-पिता ने बेटी को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
साजिश रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पुलिस के अनुसार, हत्या की रात रामलखन और उसकी पत्नी कृष्णावती ने दुपट्टे से आरती का गला घोंट दिया। हत्या के बाद सबूत मिटाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया गया और प्रेमी बृजेश व एक अन्य युवक को फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि और पुलिस की सूक्ष्म जांच ने माता-पिता के झूठ का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस ने आरोपी पिता रामलखन (उर्फ रवि) और मां कृष्णावती को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में ‘ऑनर किलिंग’ जैसी कुरीतियों और रिश्तों के तार-तार होते विश्वास पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।








