गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी ने निहारा मूंधड़ा मेडिसिन विंग, भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा को दिया साधुवाद

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 15 जनवरी। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के गच्छाधिपति, पद्मश्री से सम्मानित आचार्यश्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी ने गुरुवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक मेडिसिन विंग का भ्रमण किया। श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनहित में किए गए इस विशाल कार्य को देख आचार्यश्री अभिभूत हो गए। उन्होंने ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी और प्रसिद्ध भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा के सेवा संकल्प की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा मूंधड़ा ट्रस्ट का नाम

pop ronak

आचार्यश्री मेडिसिन विंग की भव्यता और सुविधाओं का अवलोकन करने के बाद आचार्यश्री ने कहा कि अपनी जन्मभूमि के प्रति ऐसा अगाध प्रेम दुर्लभ है। उन्होंने कहा, “यह देखकर आश्चर्य और हर्ष होता है कि कोई अपनी कमाई का इतना बड़ा हिस्सा (तकरीबन 100 करोड़ रुपये) जनहित में दान कर सकता है। बीकानेर के चिकित्सा इतिहास में यह कार्य स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा और मूंधड़ा ट्रस्ट का नाम अमर हो जाएगा।”

समाज का धन, समाज को अर्पण

ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कन्हैयालाल मूंधड़ा के विचारों को साझा करते हुए कहा कि ट्रस्ट की यह स्पष्ट सोच है कि समाज से कमाया हुआ धन वापस समाज की सेवा में ही लगना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिक्षा और चिकित्सा ट्रस्ट के प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं। पचीसिया ने यह भी विश्वास दिलाया कि यह अस्पताल न केवल चिकित्सा, बल्कि सुरक्षा और साफ-सफाई की दृष्टि से भी पूरे राजस्थान में एक अलग मिसाल कायम करेगा।

जल्द होगा उद्घाटन, संभाग के मरीजों को मिलेगा लाभ

100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित इस विंग को जल्द ही औपचारिक उद्घाटन के बाद राज्य सरकार को समर्पित कर दिया जाएगा। इससे बीकानेर संभाग के हजारों मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी।

इस अवसर पर श्यामसुंदर सोनी, श्रीराम सिंघी, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, राजेश लदरेचा, वीरेंद्र किराड़ू, कुणाल कोचर, भंवरलाल चांडक, गौतम सिपानी, पारस डागा, पवन वीर सिंह राठौड़ सहित शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने मूंधड़ा परिवार के इस महान सेवा कार्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *