खराब जूतों की शिकायत पर भड़का दुकानदार, ग्राहक को दुकान में घुसकर पीटा; वीडियो वायरल


लूणकरणसर (बीकानेर), 15 जनवरी । जिले के लूणकरणसर कस्बे में एक ग्राहक को अपने हक की आवाज उठाना महंगा पड़ गया। खराब निकले जूतों की शिकायत करने पहुंचे युवक के साथ दुकानदार ने न केवल अभद्रता की, बल्कि उसके साथ जमकर मारपीट भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।


20 दिन में खराब हुए 4200 के जूते


जानकारी के अनुसार, पीड़ित सुनील बिश्नोई ने लूणकरणसर स्थित ‘बाबा शूज’ नामक दुकान से ₹4200 में जूतों की एक जोड़ी खरीदी थी। सुनील का आरोप है कि महज 20 दिनों के भीतर ही जूते खराब हो गए। जब वह शिकायत लेकर दुकानदार गंगाजल के पास पहुंचा, तो दुकानदार समाधान करने के बजाय आगबबूला हो गया। आरोप है कि दुकानदार ने गाली-गलौज करते हुए सुनील पर हमला कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद अशोक बिश्नोई, देवीलाल और बलवीर सिंह ने बीच-बचाव कर सुनील को छुड़ाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का लाइव वीडियो
घटना के समय सुनील के साथ आए उसके दोस्तों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि शुरू में दोनों पक्षों के बीच बहस हो रही है, लेकिन अचानक दुकानदार आपा खो देता है और ग्राहक पर हमला कर देता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि संबंधित दुकानदार के खिलाफ पूर्व में भी ग्राहकों के साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर लूणकरणसर थाना पुलिस ने परिवाद दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस वायरल वीडियो और दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों में इस घटना को लेकर चर्चा है कि ग्राहकों के साथ इस तरह का व्यवहार व्यापारिक नैतिकता के विरुद्ध है।








