आरएलजी संस्थान में गूँजे सरस्वती मंत्र, बच्चों ने नृत्य और भक्ति के साथ मनाया बसंत पंचमी उत्सव

आरएलजी संस्थान में गूँजे सरस्वती मंत्र, बच्चों ने नृत्य और भक्ति के साथ मनाया बसंत पंचमी उत्सव
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 23 जनवरी। पवनपुरी साउथ स्थित आरएलजी (RLG) संस्थान द्वारा संचालित चैरिटेबल विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व अपार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना कर ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

ज्ञान, वाणी और चेतना का प्रतीक है यह पर्व

pop ronak

कार्यक्रम का शुभारंभ शास्त्री पं. गायत्री प्रसाद शर्मा और शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा के सान्निध्य में विधि-विधान से पूजा-अर्चना, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बच्चों को पर्व का महत्व समझाते हुए कहा कि आज के ही दिन संगीत और कला की देवी सरस्वती का प्राकट्य हुआ था, इसलिए यह दिन ज्ञानार्जन के लिए सर्वश्रेष्ठ है।

विद्यारंभ संस्कार से खुलेंगे सफलता के द्वार

शास्त्री पं. गायत्री प्रसाद शर्मा: उन्होंने पौराणिक संदर्भ देते हुए बताया कि जब सृष्टि में जड़ता और सन्नाटा व्याप्त था, तब माता सरस्वती के आगमन से ही चेतना और वाणी का संचार हुआ। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए यह दिन अबूझ मुहूर्त के समान है।

शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा: उन्होंने ‘विद्यारंभ संस्कार’ पर जोर देते हुए कहा कि आज के दिन शिक्षा की शुरुआत करने वाले बच्चों के जीवन में कभी बाधाएं नहीं आतीं और वे सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं।

भक्ति और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां
उत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती भजनों पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप विशेष उपहार और प्रसाद वितरित किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में स्नेहा शर्मा, शगुन सोलंकी और रीना गौरव सक्सेना सहित विद्यालय स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *