मंगलवार, 30 जनवरी देश दुनिया के खास 43 समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी , महात्मा गांधी – पुण्यतिथि
=============================
1 CJI ने वकील को सुप्रीम कोर्ट के तौर-तरीके समझाए, कहा- अदालत कोई रेलवे प्लेटफॉर्म नहीं कि आप आएं और किसी भी ट्रेन में चढ़ जाएं
2 खड़गे बोले- RSS-भाजपा जहर की तरह, इनसे दूर रहें, कहा- 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी जीते, तो फिर कभी चुनाव नहीं होंगे।
3 बजट सत्र से पहले केंद्र की सर्वदलीय बैठक आज; सभी दलों के नेताओं को किया गया आमंत्रित।
4 बजट 2024 से उम्मीद: ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए मिल सकते हैं ₹3.20 लाख करोड़, स्लीपर वंदे भारत मार्च तक.
5 राज्यसभा : उत्तर प्रदेश समेत 15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव; एनडीए को छह सीटों पर बढ़त मिलना तय।
6 विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने इजरायली समकक्ष से की वार्ता, दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में मौजूदा स्थिति पर की चर्चा।
7 हर साल देश 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में मनाता है। साथ ही बापू की पुण्यतिथि को प्रत्येक साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
8 प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने पर इमाम के खिलाफ फतवा, इलियासी बोले- मैंने कोई अपराध नहीं किया, जिन्हें नफरत वो पाकिस्तान चले जाएं।
9 राम मंदिर: VVIP दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे तीन नए द्वार, भक्तों को रामलला के करीब से कराए जाएंगे दर्शन।
10 लालू से ED की 10 घंटे पूछताछ..रात 9 बजे छोड़ा, लैंड फॉर जॉब घोटाले में लगभग 50 से ज्यादा सवाल किए, जवाब हां या ना में दिए।
11 मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में सिस्मोमीटर लगेंगे, भूकंप आते ही ट्रेन जहां रहेगी, वहीं खड़ी हो जाएगी; यह देश में पहली बार।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

12 रिकॉर्ड संख्या में जुड़ रहे इनवेस्टर, तगड़े रिटर्न के चलते शेयर मार्केट में उतर रहे लोग।
13 पीएम की 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा, मोदी ने कहा – जैसे मोबाइल को रोज चार्ज करना जरूरी, वैसे ही बॉडी को रीचार्ज करने के लिए खेलकूद जरूरी।
14 मैं गारंटी देता हूं, 7 दिन में लागू होगा CAA, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का दावा; शाह ने दिसंबर में कहा था- इसे कोई नहीं रोक सकता।
15 बिहार में राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची, किशनगंज में बोले-देश में RSS-भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैलाई, आज पूर्णिया में जनसभा।
16 राहुल गांधी ने नीतीश पर एक शब्द नहीं कहा, किशनगंज में न्याय यात्रा के दौरान बिहार में सरकार पलटने पर चुप रहे, सिर्फ आरएसएस-भाजपा पर टारगेट।
17 ‘ज्ञानवापी का तहखाना खोला जाए, सील इलाके का हो वैज्ञानिक सर्वे’, सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष की याचिका।
18 अरब सागर में नौसेना का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, INS सुमित्रा ने सोमाली समुद्री डाकुओं से मछुआरों को सुरक्षित बचाया।
19 लालू यादव की गिरफ्तारी की आशंका को लेकर , ईडी ऑफिस में CRPF के करीब 15 जवान पहुंचे थे ; बाहर भी फोर्स बढ़ाई गई थी । लालू समर्थकों की जबरदस्त बीहड़ उमड़ी पड़ी और ED हाय हाय के नारे लगाए।
20 जमीन घोटाला, दिल्ली में हेमंत सोरेन के घर पहुंची ED, CM कहां गए, नहीं पता; रांची में CM हाउस और BJP ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाई गई।
21 बिहार में कैबिनेट की पहली बैठक में 4 एजेंडे पास, नीतीश कभी भी बुला सकते हैं सदन की कार्यवाही, आज बंट सकते हैं विभाग।
22 कर्नाटक में 108 फीट ऊंचा हनुमान ध्वज हटाने पर विवाद, BJP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया; CM बोले- मंदिर में ध्वज लगाएं, हम सपोर्ट करेंगे।

pop ronak
kaosa

 

23 बजरंग बली के नाम पर फिर राजनीति शुरू , हनुमान जी के झंडे पर कर्नाटक में बवाल, धारा 144 लगी; भाजपा ने शुरू किया बड़ा आंदोलन
24 अजित पवार गुट के विधायकों की अयोग्यता पर फैसले लेने की समय अवधि फिर बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी।
25 भाजपा विरोधी ताकतों को नीतीश ने ही इकट्ठा किया…’, जदयू के पाला बदलने पर भड़की शिवसेना।


आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

26 जैसे जगाती थीं मां कौशल्या… रामलला को वैसे ही जगाते हैं पुजारी; रोजाना संगीत सुनते हैं आराध्य।
27 तीसरी बार मोदी सरकार के लिए चौथी बार टिकट नहीं! गुजरात में 20 सांसदों के कटेंगे टिकट।
28 एलन मस्क की कंपनी न्‍यूरालिंक ने पहली बार इंसानी दिमाग में लगाई चिप, जानें कैसे करेगी काम, किस बीमारी में होगा फायदा।
29 ऐसा था नौकरी के बदले जमीन घोटाला: ​लालू-राबड़ी की गाय पालने वाला भी बन गया रईस! ED का बड़ा खुलासा।
30 पुणे के डॉक्टर दंपती में झगड़ा, गुस्साई पत्नी ने फ्लैट को लगाई आग, ताला लगाकर मायके गई।
31 INS सुमित्रा की कार्रवाई से भारतीय नौसेना को पाकिस्तान से मिल रही होंगी दुआएं।
32 गुरुग्राम के फार्म हाउस में पार्टी के बाद विवाद, मालिक की पीट-पीटकर हत्या, आईफोन से आरोपियों तक पहुंची पुलिस।
33 ज्ञानवापी पर ASI रिपोर्ट, मुस्लिम पक्ष क्यों बता रहा है ‘झूठा।
34 दिल्लीवाले ध्यान दें! 25 सालों तक मिल सकती है आपको फ्री बिजली, जानिए क्या है वो स्कीम ?
35 Good News : कांग्रेस सरकार का अध्यादेश बनेगा कानून, भजनलाल सरकार के पेश विधेयक को मिली मंजूरी।
36 नई योजनाः उज्जैन और इंदौर समेत मध्यप्रदेश के कुछ शहर होंगे भिखारी मुक्त।
37 Rajya Sabha Election 2024 : राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होंगे चुनाव। दो पर भाजपा व एक पर कांग्रेस जीत तय।
38 दिल्ली-राजस्थान समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 4 फरवरी तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट।
39 सैन्य अधिकारियों के मोटापे से परेशान है INDIAN आर्मी, लाने जा रही सख्त नियम।
40 AI की बढ़ी डिमांड: 21359 स्टार्टअप के साथ पहले पायदान पर है ये राज्य, डीपीआईआईटी ने जारी की रैंकिंग।
41 Rajasthan Big News : राज्यपाल कलराज मिश्र अचानक अस्पताल में भर्ती- होगा ऑपरेशन।
42 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि आज, नई दिल्ली स्थित राजघाट पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी सहित कई गणमान्य नागरिक, तो देशभर में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से किया जा रहा बापू के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद.
43 ED ने झारखंड के CM की BMW सीज की:दिल्ली पुलिस से कहा- लापता हेमंत सोरेन को खोजकर लाएं; आज CM हाउस में बैठक.

=============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *