मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना, कचरे के ढेर में नवजात शिशु मिला


बीकानेर, 29 अक्टूबर। राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके के मोमासर बास से मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मंगलवार को एक जिंदा नवजात शिशु को मरने के लिए कचरे के ढेर में लावारिस हालत में फेंक दिया गया। इलाके में सनसनी तब फैली जब मोमासर बास की निवासी मदीना नाम की एक महिला को, जो अस्पताल जा रही थी, गिंधड़ चौक के पास रखे डस्टबिन से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मदीना ने तुरंत मानवीयता का परिचय देते हुए कपड़े में लिपटे उस नवजात शिशु को बाहर निकाला और राजकीय उपजिला अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टर एसएस नांगल ने चेकअप किया और बच्चे को एनआईसीयू में रखा।




डॉ. नांगल ने बताया कि बच्चा मात्र 24 घंटे का और बिल्कुल स्वस्थ है। अस्पताल में ही एक नव प्रसूता ममता पत्नी चंदूराम प्रजापत ने नवजात शिशु को स्तनपान करवाकर उसे जीवनदान दिया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी मौके पर पहुंचे और बताया कि संभवतः मंगलवार सुबह ही शिशु को फेंका गया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।











