गंगाशहर थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति साइबर ठगी के जाल में फंसा


- 5 रुपए का पुराना नोट दिखाओ और 21 लाख ले जाओ
बीकानेर, 1 दिसंबर। राजस्थान में साइबर ठगी का एक नया और हैरान कर देने वाला तरीका सामने आया है, जहाँ ठग सोशल मीडिया और फ़ोन कॉल के माध्यम से लोगों को ‘पांच रुपए का पुराना नोट दिखाओ और 21 लाख ले जाओ’ जैसे लालच भरे झांसे दे रहे हैं। जैसे ही लोग एक तरह की ठगी के प्रति जागरूक होते हैं, साइबर अपराधी तुरंत नया पैंतरा आज़माना शुरू कर देते हैं।
सोशल मीडिया से फैलाया लालच
ताज़ा मामला बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति रामस्वरूप के साथ ठगी होने का सामने आया है।



ऐसे फंसा रामस्वरूप: रामस्वरूप शुक्रवार को फेसबुक देख रहा था, तभी उसके सामने एक वीडियो आया। इस वीडियो में यह दावा किया गया था कि पांच रुपए का पुराना नोट (जिस पर ट्रैक्टर का चित्र छपा हो) देने पर 10 से 11 लाख रुपए तुरंत मिल जाएंगे।
लालच में संपर्क: रामस्वरूप के मन में लालच आ गया और उसने फेसबुक पोस्ट पर बताए गए अकाउंट पर संपर्क किया।
21 लाख का झांसा: इसके बाद शनिवार रात को उसके पास एक फ़ोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई से बोल रहा एजेंट बताया और कहा कि यदि उसके पास ट्रैक्टर वाला पुराना पांच रुपए का नोट है, तो बदले में 21 लाख रुपए दिए जाएंगे।



यह घटना दर्शाती है कि साइबर ठग पुराने और दुर्लभ सिक्कों/नोटों को ऊँचे दामों पर खरीदने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस ने लोगों को ऐसे भ्रामक विज्ञापनों और कॉल से सतर्क रहने की अपील की है।








