अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण



बीकानेर, 9 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव ने गुरुवार को ग्राम पंचायत चानी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई की और ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।
त्वरित निस्तारण के निर्देश
यादव ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं (शिकायतों) का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जाए।




राजस्व और विद्युत विभाग को खास निर्देश
निरीक्षण के दौरान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ने विशिष्ट विभागों को आवश्यक निर्देश दिए:



राजस्व विभाग: राजस्व विभाग के कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि वे कैंपों के दौरान होने वाले कार्यों की पूर्व तैयारी करें और किसानों के शुद्धीकरण व बंटवारे संबंधी कार्यों को तत्परता से पूरा करें।
विद्युत विभाग: विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में ढीले तारों को कसवाने हेतु तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
यादव ने सभी विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ शीघ्र समाधान करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण एवं जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
